चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। 8GB RAM के साथ आया यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s 4G Gen1 प्रोसेसर से लैस है। Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन में 5,800mAH की जंबो बैटरी मिलती है, जिसे 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिला है।
Oppo A5 Pro 4G : भारत में कब होगा लॉन्च
सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन IP69, IP68 और IP66 रेटिंग्स के साथ बाजार में उतारा गया है। दरअसल, ये स्मार्टफोन को चीन में दिसंबर 2024 में अनवील किया गया था। हालांकि, भारत में कंपनी इसको कब launch करेगी, अभी इसको लेकर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही Oppo कंपनी इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च करेगी। आइए डालते हैं इसके फीचर्स और कीमत पर एक नजर।
प्राइस
इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की प्राइस IDR 30,99,000 (लगभग 16,300 रूपए), 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए IDR 34,99,000 (लगभग 18,400 रूपए) रखी गई है। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे Mocha Chocolate, Moss Green और Silk Blue में पेश किया गया है।
फीचर्स
Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस LCD स्क्रीन दी गई है। यह 90hz रिफ्रेश रेट, 100nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ लैस है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड-15 बेस्ड ColorOS15 पर चलता है।
कैमरा
Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल (MP) का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल (MP) का सेंसर दिया गया है। बैटरी पर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,800mAH की जंबो बैटरी ऑफर की है।
जिसे 45 वॉट का वायर्ड SuperVOCC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वहीं सिक्योरिटी फीचर के रूप में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन से भी लैस है।
यह भी पढ़ेंः-iPhone के बाद अब AirPods का भी भारत में ही निर्माण करेगी Apple, जानिए कंपनी कब से शुरू करेगी असेंबलिंग