पिछले कुछ दिनों से Gold-Silver Rate को लेकर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है और इसमें उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। बीते दो दिनों में इनके दाम तेजी से गिर रहे थे लेकिन सोमवार यानी आज जयपुर सर्राफा मार्केट में Gold-Silver Rate स्थिर बने हुए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी की वजह से इसके दामों में लगातार बदलाव हो रहा है।
बढ़ सकती है चांदी की मांग
ज्वैलर्स पूरणमल सोनी की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में Gold-Silver को लेकर रूझान काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसकी वजह से भारतीय बाजार में इसके दाम ऊंचे और नीचे आ रहे थे। आने वाले समय में सोने की तुलना में चांदी की मांग और अधिक बढ़ सकती है। सर्राफा एसोसिएशन ने इसके ताजा भाव भी जारी कर दिए हैं, जिनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
Gold-Silver Rate : क्या है ताजा भाव
जयपुर सर्राफा मार्केट में Gold-Silver Rate में 24 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो यह 1,00,700 रूपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,900 रूपए प्रति 10 ग्राम पर है। इसी तरह सिल्वर की बात करें तो यह 1,16,000 रूपए प्रति किलोग्राम पर कायम है। बता दें कि इस सीजन में Silver की कीमत एक बार भी 1 लाख रूपए से नीचे नहीं गई हैं, जो कि बताता है कि बाजार में इसकी मांग लगातार बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-क्या है Future Ready Organization Plan, जिसकी वजह से हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही TCS
खरीदारी में आई है कमी
जयपुर सर्राफा व्यापारियों की मानें तो स्थानीय स्तर पर Gold-Silver की डिमांड में कमी आई है। शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों पर अभी रोक लगी हुई है, ऐसे में गहनों की खरीदारी भी काफी कम हो गई है। हालांकि, इंटरनेशनल लेवल पर सोने और चांदी में निवेशक काफी रूचि दिखा रहे हैं, ऐसे में आने वाले समय में इसकी गिरावट का अनुमान जाहिर किया जा रहा है।
हल्के डिजाइन को दे रहे प्राथमिकता
Gold-Silver Rate में बढ़ोत्तरी की वजह से लोग अब भारी गहनों के बजाय हल्के डिजाइन वाले गहनों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि, चांदी की मांग में काफी तेजी देखी गई है और इसकी मांग सोने की अपेक्षा अधिक रही है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।