भारत में Laptop का मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है और लोग अपने काम को आसानी से करने के लिए इसे ज्यादा प्रेफर करते हैं। हालांकि, काफी लोग Laptop लेने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप गेमिंग के साथ ही पढ़ाई या फिर ऑफिस पर्पज के लिए लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए Laptops under 50,000 लेकर आए हैं, जो कि आपके काफी काम आ सकते हैं।

ASUS Vivobook 15

ASUS Vivobook 15

Laptops under 50,000 में पहले बात करते हैं ASUS Vivobook 15 की। यह दिखने में पतला है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसका लुक काफी सिंपल है। इसमें एच सीरीज का Intel Core i3-1215U प्रोसेसर दिया गया है, जो कि मल्टीटास्किंग है। 15.6 इंच के एफएचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटाप के 8जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी की कीमत 46,900 रूपए है।

HP Victus

HP Victus

यह लैपटॉप गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए परफेक्ट है और Laptops under 50,000 के बजट में भी आता है। इसमें इंटेल आई7 या राइजेन7 जैसे हाई-एंड प्रोसेसर और एनवीडिया ग्राफिक्स दिया गया है। 16जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी के साथ आने वाले एचपी विक्टस लैपटॉप की कीमत 55,890 रूपए है लेकिन ऑफर्स के तहत यह आपको 50 हजार से कम की कीमत में मिल सकता है।

Acer Aspire 7

Acer Aspire 7

यह एंट्री लेवल गेमिंग लैपटॉप है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त है। इसमें 13th जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। 15.6 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 54,990 रूपए है लेकिन ऑफर्स में यह आपको 50 हजार के अंदर ही पड़ जाएगा।

आसुस वीवोबुक ओलेड

 आसुस वीवोबुक ओलेड

यह Laptops under 50,000 में काफी स्टाइलिश लैपटॉप है और 16 इंच के 3.2के ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें इंटेल आई5 प्रोसेसर, थंडरबोल्ट 4, वाईफाई 6 ई, ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसकी कीमत 48,990 रूपए है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है किआ की नई Kia Clavis कार, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स