Laptop Battery Repair: लैपटॉप आज के समय में हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह हो गया है। अगर आप आईटी प्रोफेशनल है तब तो लैपटॉप का काम हमेशा ही बना रहता है। इसी वजह से लैपटॉप की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है, ताकि काम करते समय किसी भी प्रकार से कोई भी रुकावट पैदा न हो। इसी क्रम में सबसे बड़ी समस्या लैपटॉप में आती है, वो है लैपटॉप का जल्दी जल्दी डिस्चार्ज होना।

सामान्यतः एक नए लैपटॉप की बैटरी 4 से 6 घंटे तक चलती है, लेकिन समय के साथ साथ इसका बैटरी बैकअप काम होने लगता है। लेकिन कुछ सिंपल और आसान टिप्स अपनाकर आप भी अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है। आइये जानते है, वो कौन से ऐसे तरीके है, जिनसे हम लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते है:-

Laptop Battery Repair: स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें

अगर आपके लैपटॉप की स्क्रीन की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा है, तो इसे कम करके रखना चाहिए। क्युकी लैपटॉप की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी को ख़त्म करती है। ब्राइटनेस जितनी ज्यादा रहेगी, बैटरी उतनी जल्दी ख़त्म होगी। ब्राइटनेस को कम करने के लिए, Windows में Action Center (Windows + A) खोलें और ब्राइटनेस को लगभग 30-40% तक ही रहने दें। MacBook में F1 key दबाकर ब्राइटनेस को काम किया जाता है।

Laptop Battery Repair: बैटरी सेवर मोड ऑन रखें

Windows और macOS दोनों में बैटरी सेवर मोड दिया जाता है। लैपटॉप को सेवर मोड में रखने से बैकग्राउंड ऐप्स और प्रोसेस धीमे हो जाते हैं, जिससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।

Laptop Battery Repair: बिना जरुरत के बैकग्राउंड ऐप्स को बंद रखें।

कई बार काम करते हुए हम ऐसे सॉफ्टवेयर और ऐप्स ओपन रह जाते है, जिनकी कोई भी जरुरत नहीं होती है। जब तक ऐसे ऐप्स ya सॉफ्टवेयर ओपन रहते है, बैटरी की खपत करते रहते है। अतः ऐसे ऐप्स को जरुरत न होने पर तुरंत बंद कर देना चाहिए।

विंडोज में अनावश्यक ऐप्स को ऐसे बंद करें -

Windows Task Manager (Ctrl + Shift + Esc) ओपन करें और Unnecessary Processes को End Task करें.

मैकबुक में अनावश्यक ऐप्स को ऐसे बंद करें -

MacBook Users Activity Monitor (Cmd + Space > Search Activity Monitor) से बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर सकते हैं।

Laptop Battery Repair

Laptop Battery Repair: जरुरत न होने पर Wi-Fi और Bluetooth को बंद रखें

लैपटॉप में काम करते समय या मूवी देखते समय अगर आपके लैपटॉप का इंटरनेट या ब्लूटूथ ऑप्शन ओपन है, तो इसे तुरंत बंद कर दें। ऐसा करने से भी बैटरी की खपत को 10-20% तक बढ़ाया जा सकता है।

Laptop Battery Repair: लैपटॉप को हीट होने से बचाएं

अगर आपका लैपटॉप भी बहुत जल्दी हीट होने लगता है, तो इसका सीधा मतलब है कि लैपटॉप कि बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाएगी। लैपटॉप को हीट होने से रोकने के लिए लैपटॉप को फ्लैट और ठंडी जगह पर रखना चाहिए। साथ ही कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। समय समय पर फैन कि सफाई भी करती रहनी चाहिए।

Laptop Battery Repair: चार्जिंग का सही तरीका

बैटरी के 100% चार्ज होने के बाद प्लग को इलेक्ट्रिक बोर्ड से निकल देना चाहिए। ज्यादा देर तक प्लग इन नहीं रखना चाहिए। साथ ही 20% से कम होने पर ही चार्जिंग लगाना चाहिए। आपको फ़ास्ट चार्जिंग से भी बचना चाहिए, क्युकी फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी कि लाइफ को घटा देती है।

इस प्रकार से अगर आप इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को काफी लम्बे समय तक बरक़रार रख सकते है। आपको यह आर्टिकल कैसे लगा, इस बारे में आप हमें जरूर बताएं और PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़िए:- Walt Disney को भारत में 2,870 करोड़ का झटका, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा