Lamosaic India अपने IPO के जरिए निवेशकों के लिए बड़ा मौका लेकर आ रही है। यह इश्यू 21 नवंबर से 26 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू के तहत 30.60 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे कंपनी 61.20 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है।

IPO को एनएसई एसएमई में लिस्टिंग की तैयारी

Lamosaic India का आईपीओ 29 नवंबर 2024 को एनएसई एसएमई (NSE SME) में लिस्ट होने की संभावना है। इसके पहले, 27 नवंबर को IPO का अलॉटमेंट किया जाएगा। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 600 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा, जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये होगी। कंपनी ने आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 50 प्रतिशत अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है।

Lamosaic India का यह IPO उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है, जो तेजी से बढ़ते निर्माण और डेकोरेटिव सेगमेंट में निवेश करना चाहते हैं। कंपनी का फोकस इनोवेशन और क्वालिटी पर है, जो इसे प्रतिस्पर्धा में आगे रखता है। एनएसई एसएमई में लिस्टिंग के बाद कंपनी का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।

कंपनी की जानकारी और योजनाएं

मुंबई स्थित Lamosaic India फ्लश डोर्स, डेकोरेटिव लैमिनेट्स, प्रिंटिंग पेपर और प्लाईवुड का निर्माण करती है। कंपनी ने 2023 में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की थी और B2B सेगमेंट में काम करती है। अपने उत्पादों को कंपनी "Lamosaic" ब्रांड नाम से बेचती है।

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि में से 59.50 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए करेगी। यह निवेश कंपनी की विकास योजनाओं को गति देने में अहम भूमिका निभाएगा।

Also Read : Tata Motors Share: कितने भरोसे के लायक है टाटा मोटर्स के शेयर, जानिए खरीदना चाहिए या नहीं