लेम्बोर्गिनी की कारों के दीवानों की संख्या कम नहीं है और भारत में भी इसकी डिमांड काफी रहती है। अब कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सुपरकार Lamborghini Temerario को मार्केट में उतार दिया है। हालांकि, इसकी कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6 करोड़ रूपए रखी है।

कंपनी की है यह है दूसरी सुपरकार

लेम्बोर्गिनी ने इससे पहले भारत में अपनी Revuelto सुपरकार को लॉन्च किया था और अब कंपनी की दूसरी हाइब्रिड सुपरकार Lamborghini Temerario भी बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस कार की डिजाइन पहले पेश की गई कार की अपेक्षा काफी बेहतरीन है और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देती है।

इसमें टोन्ड स्टाइलिंग देखने को मिल रही है और काफी शॉर्प फ्रंट फेशिया के साथ एक स्लो स्लंग प्रोफाइल और नुकीली बॉडी लाइन्स इसे काफी अलग लुक देती हैं। इस कार के बंपर में हेक्सागोनल LED DRL और सामने के हिस्से में एंगुलर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इस बार कंपनी ने कार के पिछले हिस्से को थोड़ा ऊपर उठाया है, जो कि इसे फ्लोइंग प्रोफाइल देता है। एक और खास बात है कि इसमें 20 इंच के आगे और 21 इंच के पीछे अलॉय व्हील लगे हुए हैं।

फीचर्स जीत लेंगे दिल

Lamborghini Temerario 0

Lamborghini Temerario के फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन स्क्रीन दी गई है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 9.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फ्लिपअप स्टाइल कवर के साथ ही फाइटर जेट-स्टाइल स्टार्टर बटन दी गई है। इसके अलावा एडजस्टेबल सीटें हीटिंग और वेंटिलेशन दोनों के साथ ऑफर की गई हैं। कंपनी ने इसकी स्टीयरिंग व्हील रिविल्यूटो के साथ शेयर की गई है, जिसमें ढेर सारे Physical Switch मिलने वाले हैं।

Lamborghini Temerario : परफॉर्मेंस

Lamborghini Temerario परफॉर्मेंस के मामले में दमदार साबित होने वाली है। इस सुपरकार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन यूज किया गया है, जो कि प्लग इन हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ यह 9,000 और 9,750 आरपीएम के बीच 789 बीएचपी का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 2.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी Top Speed 343 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है किआ की नई Kia Clavis कार, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स