Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: बीती रात स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नया सीजन टेलीकास्ट हुआ और इसके पहले ही एपिसोड ने जैसे पुराने जमाने की यादें लोगों के दिलों में ताजा कर दी हैं। शो शुरू होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं बाढ़ बनकर उमड़ पड़ीं। किसी ने मां के साथ बिताए टीवी वाले पल को याद किया तो किसी ने सीधा लिखा ये वही फील है, जो बरसों से मिस कर रहे थे।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का इमोशन
एपिसोड खत्म होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार खुलकर सामने आ गया। ढेर सारे लोगों ने शो के सीन की क्लिप्स, स्क्रीनशॉट्स और पुराने दिनों की यादें शेयर कीं। किसी ने लिखा मम्मी के साथ बैठकर फिर से टीवी देखने का मौका मिल गया तो कोई बोला अब हर रात 10:30 बजे का टाइम फिक्स हो गया है। वही एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है उस समय मैं 17-18 साल का था। अब मैं 41 साल का हूँ, फिर भी मुझे पूरे 10 साल का सारांश याद है... सीजन 2 की शानदार शुरुआत।
I was crying like a baby..so many memories with this title track..😭😭🫂♥️
Also Iconic saas bahu duo savita nd tulsi..♥️
Family values nd bgm 🥰
#kyunkisaasbhikabhibahuthi2
Original original hota hai boss...♥️💥 pic.twitter.com/lSlBCQM91w
I was crying like a baby..so many memories with this title track..😭😭🫂♥️
— Maggie_Shaggie❤️😋 (@Happysoul124_) July 29, 2025
Also Iconic saas bahu duo savita nd tulsi..♥️
Family values nd bgm 🥰
#kyunkisaasbhikabhibahuthi2
Original original hota hai boss...♥️💥 pic.twitter.com/lSlBCQM91w
नई कहानी, पुराने एहसास
आपको बता दें कि इस सीजन (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2) की कहानी बिल्कुल नई है लेकिन इमोशन्स वही पुराने हैं जिनसे ये सीरियल पहचाना जाता था। सास-बहू की नोकझोंक, फैमिली ड्रामा और रिश्तों की उलझनें फिर से दर्शकों को खींच लाईं। कई लोगों का कहना है कि शो को आज के जमाने के हिसाब से बनाया गया है लेकिन उसका दिल अब भी वैसा ही है इमोशनल और जोड़ने वाला।
TRP की रेस में तेजी आने के आसार
शो की शुरुआत भले ही शांत दिखी हो, लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है, उससे साफ है कि TRP की लिस्ट में इसका नाम ऊपर आने वाला है। खास बात ये है कि सिर्फ पुराने फैंस ही नहीं, यंग ऑडियंस भी इस सीजन से जुड़ती दिख रही है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।