Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : टीवी जगत में फिर से हलचल मच गई है क्योंकि दर्शकों की चहेती तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी जल्दी ही छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। वह स्टार प्लस के सुपरहिट धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में फिर से नजर आने वाली हैं। शो का नया प्रोमो आते ही फैंस का जोश और उत्साह अचानक आसमान पर पहुंच गया है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: का प्रोमो हुआ रिलीज, दर्शक हुए इमोशनल
चैनल ने हाल में Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का नया प्रोमो जारी किया है और उसी में स्मृती ईरानी फिर से तुलसी बनकर सामने आती हैं। वीडियो में चार करेक्टर आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और इनमें से एक पूछता है कि क्या स्मृति ईरानी फिर से टीवी पर वापसी करेंगी? इस पर स्मृती मुस्कुराते हुए बोलती हैं, बिल्कुल आऊंगी। क्योंकि जो रिश्ता बना है वो खत्म नहीं होता। बस फिर क्या था दर्शक तुरंत पुरानी यादों में खो गए। आपको बता दें कि यह शो 29 जुलाई से रोज रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर आएगा।
फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी, पहले मिलते थे 1800 रुपये
एक्ट्रेस की वापसी के साथ सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आज वो एक घंटे काम करने के लिए कितना ले रही हैं। ताजा मीडिया खबरों के मुताबिक स्मृति ईरानी अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में एक-एक एपिसोड पर करीब 14 लाख रुपये वसूल कर रही हैं। हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
आपको यकीन नहीं होगा कि जब शो का पहला सीजन शुरू हुआ था, तब स्मृति को महज 1,800 रुपये प्रति एपिसोड के मिलते थे। सालो बाद वही पॉपुलर किरदार लौट रहा है और फीस में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है।
मैकडॉनल्ड्स में करती थीं नौकरी, अब बनीं बड़ी स्टार
स्मृति ने एक बार बताया था कि शुरूआत के दिन वो मैकडॉनल्ड्स में भी काम कर चुकी हैं। वहां उन्हें हर महीने 1,800 रुपये मिलते थे। फिर टीवी पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का ऑफर आया और सब बदल गया। इस शो ने उनके करियर को असली मोड़ दिया।
अब करीब दो दशक के बाद वही टेलीविजन शो फिर से शुरू हो रहा है और उनकी वापसी सिर्फ एक शो का कमबैक नही, बल्कि ये साबित करता है कि मेहनत से हर कोई ऊंचाई छू सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Akshara Singh का फिर वायरल हुआ ये वीडियो, आए ऐसे कामेंट्स कि कोई भी.....
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नया सीजन, नई कहानी, पर पुराने रिश्ते
कहानी बिल्कुल नई होगी, फिर भी रिश्तों की वही गरमाहट लौट कर आएगी। प्रोडक्शन टीम ने ऐसी पटकथा लिखी है कि आज की पीढ़ी भी जुड़ जाए और पुरानी ऑडियंस को वही भावनाओं का एहसास मिले जो पहले मिल चुका है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।