Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है। वो चेहरा जिसे कभी हर घर में ‘तुलसी’ कहा जाता था, अब दोबारा उसी अवतार में लौटने वाला है। हम बात कर रहे हैं स्मृति ईरानी की, जो 25 साल बाद एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चाओं का दौर गर्म है। मेकर्स भले ही इसे सीजन 2 नहीं कह रहे, लेकिन फैंस के लिए ये शो एक नई शुरुआत की तरह ही है। अब सबकी नजरें इसकी ऑनएयर डेट पर टिकी हैं।
कब और कहां देख पाएंगे Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2?
इस सीरियल की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। स्मृति ईरानी की टीवी पर दोबारा एंट्री की खबर ने शो को लेकर लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। शो का टेलीकास्ट 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस चैनल पर शुरू होगा। एक महीने पहले ही शो की वापसी का ऐलान किया गया था और अब बस गिनती के घंटे बाकी हैं। राजनीति से एक्टिंग की दुनिया में दोबारा लौटने वाली स्मृति खुद कह चुकी हैं कि वह अब ‘पार्ट-टाइम एक्ट्रेस’ हैं।
नई कास्ट के साथ बदलेगा शो का अंदाज
इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पुराने किरदारों के साथ-साथ इस बार करीब 5 नए कलाकार शो में शामिल किए गए हैं। इनमें अमन गांधी, शगुन शर्मा, प्राची सिंह, और रोहित सुचांती जैसे टीवी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। यानी कहानी वही, लेकिन चेहरों में होगा थोड़ा ताज़ा बदलाव, जिससे दर्शकों को नया फ्लेवर मिलेगा।
ये भी पढ़ें-आज होगा खुलासा! किसके नाम होगा Laughter Chefs 2 का विनर टैग?
अब सिर्फ टीवी नहीं, ओटीटी पर भी देख सकेंगे शो
पहले सीजन के समय ये शो सिर्फ टीवी पर देखा जा सकता था, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब जो दर्शक टीवी से दूर हैं, वो भी इस शो का मजा ऑनलाइन ले पाएंगे। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 को JioCinema (जियो हॉटस्टार) पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। यानी जब चाहें, जहां चाहें, बस मोबाइल उठाइए और देख डालिए तुलसी का नया सफर।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।