KTM 390 Duke खरीदने का अगर प्लान कर रहे हैं तो ये बेस्ट मौका है। इस समय कंपनी इस बाइक में नए फीचर को ऐड करके ऑफर कर रही है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने नए फीचर को ऐड करने के बाद भी इसके Price में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। इससे यूजर्स को Riding Experience काफी बढ़ने वाला है। आइए जानते हैं KTM 390 Duke में ऐड किए गए नए फीचर की पूरी डिटेल।

KTM 390 Duke में जुड़ा ये फीचर

इसमें कंपनी ने क्रूज कंट्रोल फीचर को ऐड किया है। इस नई Technology के ऐड होने से यूजर्स का राइडिंग एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ने वाली है। अब बाइक नए स्टील्थ पेंट ऑप्शन के साथ आ रही है। हालांकि, केटीएम ने इस Update के बाद भी इस मोटरसाइकिल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी ex-showroom प्राइस 2.95 लाख रूपए है। नए अपडेट के साथ KTM 390 Duke डीलरशिप पर भी पहुंच गई है, ऐसे में ग्राहकों के लिए इसे खरीदने का शानदार मौका है। Duke में भी कंपनी ने नए कलर ऑप्शन Black Varient को जोड़ा गया है। इसके साथ ही यह बाइक ऑरेंज और ब्लू शेड के साथ भी मार्केट में अवेलबल है।

पावर

KTM की यह बाइक पावरफुल इंजन के आती है। KTM 390 Duke में सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC, Fi इंजन लगा हुआ है। पावर की बात करें तो इसमें लगे Engine से 8,500 RPM पर 46 पीएस की पावर मिलती है। इस इंजन के साथ यह 6,500 RPM पर 39 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही रेडियली माउंटेड कैलिपर के साथ 320 mm के डिस्क ब्रेक और फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm के डिस्क ब्रेक कंपनी ऑफर करती है।

फीचर्स

बाइक फीचर्स के मामले में काफी शानदार है। इसमें फुल स्लिप्ट LED हेडलैंप लगी हुई है। इसमें 5 इंच की TFT डैश डिस्प्ले लगी हुई है। KTM 390 में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक स्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस है। इस बाइक में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए Type-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-Simple One S Electric Scooter Launch : 181 किलोमीटर की रेंज देने वाले स्कूटर की इतनी है कीमत