स्पोर्टी और प्रीमियम बाइक्स में गिनी जाने वाली KTM 390 Duke खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है। अगर आप भी इस स्पोर्ट बाइक (Sport Bike) के शौकीन हैं और कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे हैं, तो इस समय कंपनी आपको इस पर हजारों रूपए की छूट दे रही है।

KTM 390 Duke पर कंपनी दे रही ऑफर

आस्ट्रिया की दोपहिया निर्माता कंपनी KTM भारत में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में लगातार बाइक्स को लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी KTM की प्रीमियम और स्पोर्ट बाइक्स के दीवाने हैं तो इस समय कंपनी KTM 390 Duke पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। फरवरी 2025 में अगर आप इसे अपने घर लाते हैं तो आपके हजारों रूपए बचने तय हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी आपको इस स्पोर्ट बाइक पर कितने रूपए की छूट दे रही है और इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

इतनी सस्ती हो गई KTM 390 Duke

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि केKTM 390 Duke में इस समय करीब 18 हजार रूपए की कमी कर दी गई है। कटौती से पहले इसके Ex-showroom प्राइस की बात करें तो यह 3.13 लाख रूपए की मिल रही थी, लेकिन अब इसकी Ex-showroom प्राइस 2.95 लाख रूपए पहुंच गई है। अगर आप फरवरी 2025 में इसे अपने घर लेकर आते हैं तो सीधे-सीधे KTM 390 Duke में आपके 18 हजार रूपए बच जाएंगे।

KTM 390 Duke इंजन

KTM 390 Duke बाइक में आपको 399cc की क्षमता वाला LC4c इंजन मिलता है। इससे 46 पीएस की पावर और 39 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट होता है। KTM 390 Duke में आपको 6स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया जाता है। इसके अलावा इसमें राइड बाय वायर तकनीक भी मिलने वाली है।

KTM 390 Duke फीचर्स

KTM 390 Duke बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल, स्ट्रीट और रेन राइडिंग मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक स्क्रीन, सुपरमोटा एबीएस और कार्नरिंग एबीएस और क्विक शिफ्टर प्लस जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

KTM 390 Duke का मुकाबला

मार्केट में KTM 390 Duke 2025 को एक नेक्ड प्रीमियम बाइक के तौर पर पेश किया गया है। इस सेगमेंट की बाइक में केटीएम 390 ड्यूक का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 400, Bajaj Dominor 400, Triumph Speed, Harley Davidson 440x, Hero Mavrick 440 जैसी बाइक्स के साथ होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-New Maruti Suzuki Dzire की बढ़ गई कीमत, इतना अधिक करना होगा भुगतान