निजी क्षेत्र की की दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। RBI ने बैंक को नए ग्राहक जोड़ने व क्रेडिट कार्ड को जारी करने की परमीशन दे दी है। इस फैसले का बैंक पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा और मार्केट में उसके Stocks में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है।
Kotak Mahindra Bank पर हटाए गए प्रतिबंध
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank पर अप्रैल 2024 में आईटी सिस्टम में सुधार न करने की वजह से बैन लगा दिया था। अब RBI ने उसके ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है। बैंक अब ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने साथ नए ग्राहकों को जोड़ सकेगी।
इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करके भी ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकेगी। RBI ने बैन हटाते समय कहा कि वह बैंक द्वारा किए जा रहे सुधारात्मक उपायों से संतुष्ट है। इन कदमों की वजह से बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने व क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दी जा रही है।
Kotak Mahindra Bank को हुआ था भारी नुकसान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Kotak Mahindra Bank पर जो बैन लगाया गया था, उसकी वजह से बैंक को सालाना 450 करोड़ रूपए के भारी-भरकम नुकसान का अनुमान लगाया गया था। क्रेडिट कार्ड जारी करने के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में बैंक ने 60 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए थे, जबकि दिसंबर 2024 में यह घटकर 50 लाख पर आ गया था। यही नहीं बैन की वजह से 811 डिजिटल बैंकिंग सर्विस के ग्रोथ पर भी बहुत ही निगेटिव असर पड़ा था।
पूर्व गवर्नर ने लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में आरबीआई ने सुपरवाइजरी उपाय के रूप में देश की कई संस्थाओं पर व्यावसायिक प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पिछले हफ्ते हुई एमपीसी (MPC) की बैठक में बैंकों द्वारा नुकसानदेह माने जाने वाले नियामकीय पहलुओं पर नरमी बरतने का संकेत दिया था। नए गवर्नर ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया था कि वह इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Share Market में बुधवार को हुआ मजबूत कारोबार, 76 हजार पर बंद हुआ Sensex