अगर आपके पास Kotak Mahindra Bank का क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए है। 01 जून 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव से आपकी जेब पर बोझ पड़ने वाला है।
Kotak Mahindra Bank : करने वाला है ये काम
Kotak Mahindra Bank 01 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड से जुड़े रिवॉर्ड्स पॉइंट स्ट्रक्चर में कटौती करने के साथ ही ट्रांजैक्शन फीस में बढ़ोत्तरी करने वाला है। इसकी सीधा असर क्रेडिट कार्डधारकों पर पड़ेगा और उनकी जेब ज्यादा ढीली होगी। क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए यूटिलिटी पेमेंट्स, एजुकेशन, फ्यूल से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग होने वाले यूज में रिवॉर्ड्स पॉइंट की नई लिमिट लागू करेगा। कहा जा रहा है कि ये बदलाव अलग-अलग Credit Cards पर अलग-अलग होगा और इसका बड़ा असर कार्डधारकों पर पड़ेगा।
Interest Rates में होगा बदलाव
Kotak Mahindra Bank की वेबसाइट की मानें तो 01 जून 2025 से अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा करने जा रहा है। वर्तमान में अभी क्रेडिट कार्डधारकों का मंथली फाइनेंस चार्ज 3.50 फीसदी यानी 42 प्रतिशत वार्षिक लगता है, जबकि 01 जून से यह बढ़कर 3.75 फीसदी यानी 45 प्रतिशत वार्षिक हो जाएगा।
इसके अलावा कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर कार्ड पर अभी तक 2.49 प्रतिशत प्रतिशत लगता है, जो कि बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो जाएगा। इसी तरह कोटक इनफिनिट और व्हाइट सिग्नेचर कार्ड पर 3.10 प्रतिशत प्रति माह से बढ़कर 3.50 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, बैंक अपने कोटक व्हाइट रिजर्व और कोटक सॉलिटेयर जैसे प्रीमियम कार्ड पर अभी किसी भी तरह के चार्ज की बढ़ोत्तरी नहीं करने जा रहा है।
Transaction Fees में भी होगा बदलाव
Kotak Mahindra Bank अपने क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन चार्ज में भी बदलाव करेगा। इसमें शिक्षा, वॉलेट लोड, ऑनलाइन गेमिंग और रेंट के अलावा फ्यूल पर होने वाला खर्च शामिल है। कहा जा रहा है कि लिमिट से अधिक खर्च करने पर 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा मिनिमम अमाउंट ड्यू के मामले में अब कुल बकाया राशि का 1 प्रतिशत या कम से कम 100 रूपए वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Discount on iQOO Z10 5G Smartphone : अमेजन दे रहा है तगड़ी डील