भारत में परमार्थ कार्यों की प्रेरणा देने वाले उद्यमियों की सूची में एक बार फिर शिव नादर सबसे आगे हैं। हाल ही में जारी एडेलगिव-हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रपी लिस्ट 2023-24 में शिव नादर ने सबसे अधिक योगदान दिया है। इस सूची के अनुसार, उन्होंने हर दिन औसतन 5 करोड़ रुपये दान किए, जिससे वह दान देने वालों की सूची में शीर्ष स्थान पर आ गए हैं।

शीर्ष स्थान पर शिव नादर, अम्बानी दूसरे स्थान पर

वित्त वर्ष 2023-24 में, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर ने कुल 2,153 करोड़ रुपये का दान किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने समाज सेवा में 407 करोड़ रुपये खर्च किए। इस आंकड़े से यह स्पष्ट होता है कि भारत के उद्योगपति न केवल संपत्ति में बढ़ोतरी कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

इस सूची में तीसरा स्थान बजाज परिवार को मिला है, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में 352 करोड़ रुपये दान किए, जो कि पिछले साल से 33 प्रतिशत अधिक है। चौथे स्थान पर कुमारमंगलम बिड़ला और उनका परिवार है, जिन्होंने 334 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी इस लिस्ट में 330 करोड़ रुपये के दान के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

भारत में दान देने वालों की संख्या बढ़ी लेकिन औसत दान घटा

हुरुन इंडिया के अनुसार, शिव नादर भारत के अमीरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 3.14 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति क्रमशः 11.6 लाख करोड़ रुपये और 10.14 लाख करोड़ रुपये है। इस साल हुरुन की सूची में 203 दानदाता शामिल थे, जिन्होंने पांच करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया। इसमें से 1,539 लोगों की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक थी, और पिछले वर्ष के मुकाबले उनकी संपत्ति में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

हालांकि दान करने वालों की संख्या बढ़ी है, परन्तु प्रति व्यक्ति औसत दान में कमी आई है। 2023 में सूची में शामिल 119 दानदाताओं का औसत दान 71 करोड़ रुपये था, जो इस बार घटकर 43 करोड़ रुपये रह गया है।

Also Read : Card Business: पूरे साल चलेगा ये दमदार बिजनेस, लाखों में होगी कमाई