भारतीयों की धाक पूरी दुनिया में है और अमेरिका में तो सर्वाधिक उच्च पदों पर भारतीय ही काबिज हैं। अब एक और भारतीय ने अमेरिका में अपना झंडा गाड़ दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे Sabih Khan को दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपना COO यानी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

30 सालों से कर रहे काम

एप्पल कंपनी ने Sabih Khan को जेफ विलियम्स की जगह पर नियुक्त किया है, जो कि साल 2015 से ही इस पद पर काम कर रहे थे। सबीह भी पिछले 30 सालों से एप्पल के साथ जुड़े हुए हैं और वह वर्तमान में सीनियर वॉयस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशन के पद पर काम कर रहे थे। अब उनका सीओओ के पद पर प्रमोशन हो गया है और कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक वह औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

Sabih Khan का मुरादाबाद में हुआ था जन्म

एप्पल के नए COO Sabih का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 1966 में हुआ था। स्कूली शिक्षा भारत में पूरी करने के बाद वह सिंगापुर चले गए और आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में ही बस गए। उन्होंने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। इसके बाद रेनेसीलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

यह भी पढ़ेंः-सेमीकंडक्टर, तांबे व दवाईयों पर भारी Tariff लगाने की तैयारी में Donald Trump, जानें क्या होगा दुनिया पर असर

यहां से की थी करियर की शुरूआत

पढ़ाई पूरी होने के बाद Sabih Khan ने अपने करियर की शुरूआत जीई प्लास्टिक्स से की थी। इसके बाद साल 1995 में वह एप्पल कंपनी के साथ जुड़ गए, जिसके बाद से ही लगातार इस कंपनी में काम कर रहे थे। उन्होंने अब तक सप्लाई चेन, सप्लायर रिस्पॉन्सबिलिटी प्रोग्राम और ऑपरेशनल स्ट्रेटजी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। सबीह को ऐसे समय प्रमोशन मिला है, जब एप्पल कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।