फिनटेक कंपनी भारतपे के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के चर्चित जज अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी बेबाकी और विवादित बयानों के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर इस बार बिग बॉस के सेट पर अभिनेता सलमान खान के निशाने पर आ गए। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने अशनीर को जमकर फटकार लगाई, जिससे दोनों के बीच पुरानी 7 करोड़ की डील को लेकर बहस छिड़ गई।
शो पर अशनीर ग्रोवर पर सलमान का तीखा अंदाज़
सलमान खान ने शो में अशनीर ग्रोवर का स्वागत किया लेकिन उनके पुराने बयान को लेकर जमकर खिंचाई की। दरअसल, अशनीर ने पहले 7 करोड़ की डील का जिक्र करते हुए कुछ विवादित बातें कही थीं। इसी को लेकर सलमान ने उन्हें 'दोगलापन' करार देते हुए क्लास लगा दी। अशनीर उ ने सेट पर अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वीडियो को सही तरीके से पेश नहीं किया गया था। लेकिन शो खत्म होते ही उन्होंने अपना सुर बदल लिया और सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी भड़ास निकाली।
शो से बाहर आते ही अशनीर ग्रोवर ने सलमान की फटकार को शो की टीआरपी बढ़ाने का हिस्सा बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इससे शो को अच्छी टीआरपी मिली। अशनीर ने सलमान की तारीफ तो की लेकिन 7 करोड़ की डील को लेकर अपने नंबर्स पर कायम रहे।
2019 की डील का पूरा मामला
अशनीर ने अपने पोस्ट में इस डील की सच्चाई बताते हुए कहा कि 2019 में उन्होंने एक ब्रांड प्रमोशन के लिए सलमान खान को साइन किया था। इस डील को फाइनल करने के लिए उन्होंने सलमान और उनकी टीम के साथ करीब तीन घंटे की बैठक की थी। अशनीर ने दावा किया कि उन्होंने इस डील के लिए अपने नाम से सलमान को 7 करोड़ का चेक दिया था। हालांकि, उस समय वह पब्लिक फिगर नहीं थे, जिससे सलमान को यह बात याद न हो।
अशनीर ने बताया कि डील के दौरान उनकी और सलमान की तस्वीरें नहीं ली गई थीं। इस वजह से शायद यह मामला विवादों में आ गया। बिग बॉस के सेट पर इस डील को लेकर हुई बहस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अशनीर का कहना है कि उनके नंबर्स हमेशा सही रहते हैं और वह इस मामले में कोई गलती नहीं मानते।
Also Read : iphone in India: आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में अब बढ़ेगा टाटा का दबदबा, इस ताइवान कंपनी से की डील