Most Expensive Car: महंगा घर, महंगी कार और महंगे कपड़े का शौक तो हर किसी को होता है लेकिन यह शौक बहुत कम लोग पूरा कर पाते हैं. कई सेलिब्रिटी और दिग्गज हस्ती के पास आपने काफी लग्जरियस गाड़ी देखी होगी, जो दिखने में तो बड़ी ही रॉयल लगती है लेकिन अगर इसकी कीमत की चर्चा की जाए तो शायद आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, क्योंकि इसे न केवल बनाने में हजारों घंटे लगते हैं बल्कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि बड़े से बड़े अमीर लोग भी इसे खरीदने से पहले 100 बार सोचते हैं और यह आम लोगों की पहुंच से कोसो दूर है.
ये है Most Expensive Car
हम आपको दुनिया की सबसे महंगी कार (Most Expensive Car) रोल्स-रॉयस ला रोज ड्रॉपलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब हासिल किया है. इसका शानदार डिजाइन आपकी आंखों में पूरी तरह से उतर जाता है. इसके फीचर्स उतनी ही ज्यादा शानदार है. इस कार में एक खास तरह का ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया होता है जिससे इसके लुक को और भी ज्यादा खास बनाया गया है.
कार के इंटीरियर में भी बेहतरीन क्वालिटी के पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है और हो भी क्यों ना, आंखिर इसकी कीमत 251 करोड़ से भी ज्यादा है. कई लोग ऐसे हैं जो पूरी उम्र भी खत्म कर देंगे तो इतनी बड़ी रकम हासिल नहीं होगी. अब सोचने वाली बात है कि आखिर इस कार (Most Expensive Car) में ऐसा क्या खास है जिस कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा है तो आपको यह हर तरह की सुविधा प्रदान करता है और यह बेहद ही आरामदायक है. यह आपके स्टेटस को प्रेजेंट करती है कि आप कितने रईस है.
ये है कुछ खास फीचर
अगर रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपलेट (Rolls Royce La Rose Noire Droptail) के अन्य फीचर के बारे में बात करें इसमें 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज वी 12 इंजन लगा है. इसमे 5250 RPM पर 563 BHP की पावर और 1500 RPM पर 820 NM का पिक टॉक पैदा करता है.
आपको इस लग्जरियस कार (Most Expensive Car) के हर कोने में काफी प्रीमियम होने का एहसास होता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा ऊंची है कि यह मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की सालाना सैलरी पर भी भारी पड़ जाएगी.