PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा फरवरी में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत की गई है जिसके तहत यह बताया गया है कि इस योजना में 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. साथ ही साथ सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी, जिसकी कीमत 78000 तक होगी और अब इस स्कीम को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है और बताया जा रहा है कि अब पीएम सूर्य घर योजना के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी देने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसका लाभ लेने के लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अभी तक इस योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) की शुरुआत जब से हुई है, उस समय से लेकर अभी तक 18 लाख आवेदन मिल चुके हैं जिसमें से 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 7 दिन के अन्दर सब्सिडी
मोदी सरकार का उद्देश्य यही है कि जल्द से जल्द पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत सब्सिडी देने का काम किया जाए. सरकार 7 दिनों के अंदर सब्सिडी जारी करने की योजना पर काम कर रही है जिसे बहुत जल्द लागू किया जाएगा.
दरअसल सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को दूर करेगी और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देने का काम करेगी. इस योजना का लाभ देश भर के एक करोड़ पात्र परिवार को मिलेगा जिससे उन्हें बिजली के बिल में भारी बचत होगी. इस योजना की क्रियान्वयन के लिए 75021 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है और इसे 2026- 27 तक लागू किया जाएगा.
300 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली
दरअसल पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत पात्र परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी. साथ ही साथ घर की छत पर सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे. इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी देगी. जिससे बिजली बिल में काफी कमी आएगी और आप ज्यादा बिजली उत्पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं. इसके लिए सब्सिडी की रकम सीधे आपके खाते में आएगी.
इससे सोलर पैनल इंस्टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2 किलोवाट तक ₹30000 प्रति किलो वाट, 3 किलो वाट तक 48000 प्रति किलो वाट और 3 किलोवाट से ज्यादा पर 78000 प्रति किलो वाट की सब्सिडी दे रही है.
ALSO READ: GOLD PRICE TODAY: जल्दी ख़रीदे सोना, इतना महंगा होने वाला है सोना, जानिए आज का भाव