अगर आप भी Electric Bike खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में एक धमाकेदार बाइक दस्तक दे चुकी है। सबसे खास बात यह है कि इसे आप फोल्ड भी कर सकते हैं।
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह आपको एक नजर में पसंद आने वाली है। Kingbull कंपनी ने पुराने वर्जन में काफी अपग्रेड करके Kingbull Literider 2.0 Electric Bike को मार्केट में उतारा है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं सारी डिटेल।
Kingbull Literider 2.0 Electric Bike: Price
Kingbull Literider 2.0 Electric Bike के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,099 डॉलर यानी 94,000 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसे आप पर्पल, ब्लैक, व्हाइट, रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा है। देश के कई शहरों में इसके लिए Test Ride चल रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
Kingbull Literider 2.0 Electric Bike के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमे 750 वॉट की BAFANG (GD) ब्रशलैस मोटर लगी हुई है। इस मोटर के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 30 डिग्री की खड़ी चढ़ाई पर भी बिल्कुल स्मूद पावर डिलीवर करने वाली है।
पुराने वर्जन की अपेक्षा इस बार कंपनी ने बैटरी सिस्टम को अपग्रेड किया है। बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 60 मील यानी लगभग 97 किलोमीटर तक की शानदार Range देने वाली है। इसमें आपको फोल्डिंग फ्रेम भी मिलने वाली है।
दिए गए हैं हाइड्रॉलिक ब्रेक्स
Bike के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइड्रॉलिक ब्रेक्स दिए गए हैं और इसमें फोल्डिंग पैडल भी दिए गए हैं। इस बाइक में 20x4 इंच के पंक्चर रसिस्टेंट सीएसटी फैट टायर लगे हुए हैं, जो कि अलग-अलग तरह के टेरेंस पर कमाल की ग्रिप देने वाली है।
इसके रियर में रैक भी मिलने वाला है, जिसमें आपको काफी ज्यादा स्टोरेज भी मिलता है। वजन की बात करें तो यह कुल 32 किलोग्राम का है। Kingbull Literider 2.0 Electric Bike की टॉप स्पीड 28 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है।
इसे भी पढ़ेंः- Galaxy Z Fold 7 : सबसे पतला फोल्डेबल फोन जुलाई में लॉचिंग को तैयार, 200 मेगापिक्सल का कैमरा