Kinetic DX Electric: काफी लंबे वक्त के बाद Kinetic का जाना-पहचाना नाम एक बार फिर लोगों की यादों से निकलकर सड़कों पर लौट आया है। इस बार ये स्कूटर पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनकर आया है और अब इसे Kinetic DX Electric के नाम से जाना जाएगा। इसे मौजूदा दौर की जरूरतों और इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
ऐसे वक्त में जब EV बाजार में रोज नए स्कूटर उतर रहे हैं, Kinetic ने अपने पुराने भरोसे को नए लुक और टेक्नोलॉजी के साथ फिर से पेश किया है। अब देखना ये होगा कि क्या यह स्कूटर अपने नाम से लोगों को जोड़े रखेगा या इसके फीचर्स भी उतने ही दमदार साबित होंगे।
सिंपल डिजाइन, लेकिन मॉडर्न फील
Kinetic DX को देखकर पहली नजर में ही इसकी सादगी और स्मार्टनेस का कॉम्बिनेशन समझ आ जाता है। कंपनी ने इसका लुक बिना ज्यादा फैन्सी बनाए, एक क्लीन और प्रैक्टिकल डिजाइन में रखा है।
इसमें LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर और हल्का बॉडी फ्रेम दिया गया है जो इसे मॉडर्न लुक देता है। इसका डिजाइन सीधे उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो सादगी पसंद करते हैं लेकिन फीचर्स से समझौता नहीं करना चाहते।
Kinetic DX Electric: रेंज और बैटरी
बैटरी की बात करें तो Kinetic DX Electric एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें 4.8kWh का इलेक्ट्रिक मोटर दिया क्या है, जो पीक पावर जेनरेट करता है। यानी कॉलेज, ऑफिस या शहर के अंदर छोटी-छोटी ट्रिप के लिए ये एकदम बढ़िया ऑप्शन है। इसकी टॉप स्पीड 90km/h के बीच बताई जा रही है।
यह भी पढे़ंः-Vivo X200 FE रिव्यू: छोटे पैकेज में बड़ा धमाका! 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा
कीमत
Kinetic DX Electric की कीमत 1,11,499 रुपये है, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले किफायती और कॉम्पिटिटिव बनाती है। कंपनी का फोकस उन लोगों पर है जिन्हें डेली कम्यूट के लिए एक भरोसेमंद और बजट फ्रेंडली ई-स्कूटर चाहिए। फिर चाहे वो कॉलेज जाने वाले हों, ऑफिस जाने वाले या फिर डिलीवरी करने वाले, ये सभी के एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।