Kia Clavis : कार निर्माता कंपनी Kia भारतीय बाजार में अपनी एक से एक बेहतरीन कारों को पेश करती रही है जो लोगों को काफी पसंद आती है जिसका खास कारण यह है कि Kia की कार एक तो लोगों के बजट में आ जाती और दूसरी इन कारों में कंपनी एक से एक बेहतरीन फीचर्स भी देती है।

भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है Kia Clavis :

अगर आप भी इस समय एक नई कार लेने की सोच रहे जो आपके बजट में आ जाए तो आपको कुछ दिनों का इंतजार और कर लेना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में कंपनी अपनी एक और कार को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। जिसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है।

https://x.com/KiaInd/status/1917760887756038151?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917760887756038151%7Ctwgr%5Efd66ab8e81f189c12c62ebf7129faf80ca6671b7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2FKiaInd%2Fstatus%2F1917760887756038151

इसी के साथ ही इस कार का लुक भी काफी बेहतरीन होने वाला हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर अपनी नई कार की एक छलक ग्राहकों को दिखाई है जिसके बाद लोगों इस कार को काफी सपंद कर रहे है बता दें कि हम जिस नई कार के बारे में बात कर रहे है कंपनी ने उसको Kia Clavis नाम दिया है। जो बेहद शानदार हैं।

Kia Clavis के बेहतरीन फीचर्स :

Kia Clavis के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में कंपनी ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए है जिसमें आपको ADAS लेवल 2, LED DRLS दिए गए है जो इस कार को काफी खतरानका लुक देती है। दिए गए टीजर में आप देख सकते है कि यह कार जगंल में दिखाई दे रही है। और कार में एक रहस्यमयी वाइकिंग वॉरेयर दिखाई दे रहा हैं।

वीडियों में कार के इंटिरियर को देखते हुए इस बात का अनुमान लगया जा सकता है कि किआ क्लैविस का इंटिरियर कितनी ज्यादा शानदार होने वाला हैं. वही इस कार में आपको 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरुफ, नया डैश बोर्ट जैसे काई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

क्या है Kia Clavis की कीमत :

Kia Clavis की कीमत के कीमत के बारे में बात करें कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी वही इस कार की अनुमानित कीमत की बात करें तो इसी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 10 लाख 60 हजार रुपये से लेकर 19 लाख 50 हजार रुपये तक हो सकती हैं। जो की आम नागरिक के बजट में आ सकती हैं।

ये भी पढ़े :- Tata Sumo का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस एक्सपो में दिखाई देगी झलक