Kiara-Sidharth Become Parents: बॉलीवुड के फेमस कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में अब एक नई शुरुआत हो गई है। उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है और इस खास पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ भी बांटा। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा मैसेज शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि उनकी दुनिया अब पहले जैसी नहीं रही और यह पल उनके लिए बहुत खास है।
Kiara-Sidharth Welcome Baby Girl: इंस्टाग्राम पोस्ट से फैन्स को दी खुशखबरी
View this post on Instagram
बुधवार को Kiara-Sidharth ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सा नोट शेयर किया, जिसमें बेटी के जन्म की खबर थी। नोट में दिल, हाथ जोड़े और नजर बचाने वाले इमोजी के साथ लिखा था, हमारी दुनिया अब पूरी हो गई है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। ये पोस्ट पिंक कलर की थीम में तैयार किया गया था, जिसमें दिल और तारों की झलक थी।
इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर Kiara Advani become parents ट्रेंड होने लगा। फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, डिलीवरी मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हुई है और मां-बेटी दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं।
फरवरी में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी: Kiara-Sidharth Blessed With Baby
View this post on Instagram
इस साल फरवरी में Kiara-Sidharth ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो डाली थी जिसमें दोनों ने बेबी के छोटे मोजे (सॉक्स) पकड़े हुए थे। उस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया था कि उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है। उन्होंने डेट तो नहीं बताई थी, लेकिन बस इसी पोस्ट के बाद से फैंस लगातार इस खास पल का इंतजार कर रहे थे। अब जब ये दिन आ गया है, तो सोशल मीडिया पर Kiara Advani become parents तेजी से ट्रेंड कर रहा है और लोग जमकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Photo Video Leak Online : ऑनलाइन लीक हुई निजी तस्वीरें या वीडियो? इन टूल्स की मदद से इंटरनेट से हटाएं
फिल्मों से लेकर फैमिली तक, हर मोर्चे पर एक्टिव है ये कपल
एक तरफ जहां Kiara-Sidharth की जिंदगी में नन्हीं खुशी आई है, वहीं दोनों अपने काम में भी पूरी तरह एक्टिव हैं। कियारा आने वाली फिल्म वॉर 2 में दिखाई देंगी, जो 14 अगस्त को थिएटर में आएगी। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे।
उधर, सिद्धार्थ की अगली फिल्म परम सुंदरि है, जिसमें वो जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।