Kia Company लगातार एक से बढ़कर एक गाड़ियों को मार्केट में उतार रही है और ग्राहक इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक एसयूव Kia Syros भी ग्राहकों को खूब लुभा रही है। 10-15 लाख के बजट में मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह सबसे पसंदीदा बनकर उभरी है और मॉडर्न फीचर्स के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी दमदार है। आइए आपको Kia Syros के फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में सारी डिटेल बताते हैं।

फीचर्स के मामले में है दमदार

Kia Syros में कंपनी ने भर-भरकर प्रीमियम फीचर्स ग्राहकों को उपलब्ध कराए हैं। इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे धांसू फीचर्स दिदए गए हैं। इसके साथ ही लेदर सीट्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग इसके लुक और भी धमाकेदार बना देती है।

Kia Syros: Engine and Performance

कंपनी ने Kia Syros को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया है। इसमें दिया गया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जहां 118 बीएचपी की पावर के साथ 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर के साथ 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे ग्राहक मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं।

Mileage के मामले में भी है दमदार

Kia Syros माइलेज के मामले में भी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। इसका पेट्रोल वेरिएंट जहां 16 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है, वहीं डीजल वेरिएंट 19 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज प्रदान करता है।

इसमें दिए गए डीजल इंजन के ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह करीब 995 किलोमीटर तक है, जो कि मिडिल क्लास परिवारों के लिए काफी बेस्ट माना जाता है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में यह काफी दमदार है। इसे भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, जो कि सफर के लिए काफी सुरक्षित है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स के साथ लेवल-2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Kia Seltos Hybrid 2026 में देगी दस्तक, 30 Kmpl माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल