Kia कंपनी की कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि दो महीने पहले भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Compact SUV Kia Syros को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है। पिछले दिनों किया सिरोस को BHARAT NCAP ने क्रैश टेस्ट किया, जिसमें यह कार सुरक्षित पाई गई है।
Kia Syros दोनों वर्जन क्रैश टेस्ट में पास
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की Compact SUV Kia Syros के दोनों वर्जन भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में पास हो गए हैं। सिरोस के हाई एंड एचटीएक्सप्लस पेट्रोल-डीसीटी और मिड रेंज एचटीके(ओ) पेट्रोल-एमटी वर्जन को क्रैश टेस्ट किया गया था। दोनों इस टेस्ट में सुरक्षित कार के रूप में सर्टिफाइड हो गई हैं। इसके शोरूम प्राइस की बात करें तो 9 लाख रूपए से शुरू होकर 17.80 लाख रूपए तक जाती हैं।
दमदार सेफ्टी फीचर्स से हैं लैस
Compact SUV Kia Syros में कंपनी तमाम सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स ऑफर करती है। इसमें 6 Airbag, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ ही इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा लेवल-2 ADAS सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेकफोर्स असिस्ट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है। ये सारे फीचर्स इस कार अपने सेगमेंट में काफी दमदार बनाते हैं।
इंजन एंड पावर
कंपनी इस कार को दो इंजन वेरिएंट में पेश करती है। 1.0 लीटर टर्बोचार्ल्ड पेट्रोल इंजन पर 118 bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन पर यह 115bhp की पावर और 250nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं।
माइलेज में है बेहद दमदार
Compact SUV Kia Syros पेट्रोल या डीजल और मैनुअल या ऑटोमैटिक के बेस पर 17.68 से लेकर 20.75 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देने में सक्षम है। मार्केट में इसकी टक्कर हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ, मारूति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, स्कोडा काइलैक जैसी गाड़ियों से होती है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद अब यह कार इन गाड़ियों को जोरदार टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-ट्रंप के साथी Elon Musk पर ही फूटा टैरिफ बम, चीन में बंद हुए Tesla के ये मॉडल्स