Kia New Carnival: भारत में त्योहारों की शुरुआत होने के साथ ही कई बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी कर की लॉन्चिंग शुरू हो जाती है.
इस वक्त देखा जाए तो भारत में किया कार कंपनी ने अपनी नई लग्जरी कार मॉडल 2024 नई कार्निवल (Kia New Carnival) को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसका शानदार फीचर, दमदार इंजन लोगों को काफी पसंद आने वाला है.
दरअसल किया द्वारा लांच की गई अपनी नई कार्निवल को पूरी तरह से फोर्थ जनरेशन आधारित कार मॉडल बनाया गया है.
Kia New Carnival: बेहद धासु है फीचर
अगर इसके डिजाइन की बात करें तो न्यू किया कार्निवल मॉडल (Kia New Carnival) में आपको टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिलेगा. कंपनी ने कार के पहिए में 18 इंच का डायमंड कट वाला एलॉय व्हील दिया है, जो देखने में बड़ा ही खूबसूरत लगता है.
इसके अलावा आपको इसमें एल शेप वाली एलइडी डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हैंडलैंप देखने को मिलता है जो इसकी रौनक को बढ़ाने का काम करती है. अगर बात इंजन की करें तो इसमें आपको 2.02 लीटर का इंजन मिल जाएगा जो 193 एचपी की पावर के साथ 441 एन एम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
किया के इस नई कार्निवल मॉडल की अगर इंटीरियर की बात करें तो इसे 2 + 2 + 3 के आधार पर 7 सीटर के विकल्प के साथ उतारा गया है जिसमें आपको 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद मिलेगा.
वहीं हेड़ अप डिस्प्ले यूनिट, दो सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन और वायरलेस चार्जर जैसे तमाम शानदार फीचर इसमें मौजूद होंगे.
इतनी होगी कीमत
सुरक्षा के लिहाजे से किया कार्निवल मॉडल भी एक शानदार विकल्प मानी जा रही है, जिसमें 360 डिग्री वाला कैमरा दिया गया है और इसमें 8 एयरबैग मौजूद होंगे.
इसके अलावा देखा जाए तो इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल फारवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट मौजूद मिलेगा.
अब बात अगर इसकी कीमत की करें तो कंपनी ने 2024 किया कार्निवल मॉडल (Kia New Carnival) को 63.9 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर उतारा है जो आपके अनुभव को काफी शानदार बनाता है.