देश में KIA की कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं. जिसके चलते कंपनी अपनी एक से एक बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में लांच करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें. हाल ही में KIA कंपनी ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया हैं. दरअसल कंपनी ने हाल ही में 15 लाख वाहनों को उत्पादन करने वाली देश की पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है.

कंपनी ने की नई KIA Carens लांच डेट की घोषणा :

इसी खुशी के साथ ही कंपनी ने अपनी KIA कैरेंस के अपडेट वर्जन को भी लांच करने की तारिख की घोषणा कर दी हैं. दरअसल कंपनी के CEO ने बता कि आने वाले महीने यानी की 8 मई 2025 को किआ कैरेंस के अपग्रेट वर्जन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा.

जिसमें आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएगी. लेकिन अभी के समय में कंपनी ने पूरानी KIA कैरेंस है लोग उसको भी काफी पसंद कर रहे है जिसकी बिक्री बढ़ती जा रही हैं. कंपनी ने नई कैरेंस को उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाई है जो एक बजट कार में एक प्रीमियम वर्जन का मजा लेना चाहते हैं.

लांच होने वाली किआ कैरेंस के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको इसमें ग्राहकों को स्पाई शॉट्स में रिफ्रेश्य फ्रंट फेसिया, शार्प LED लाइट, नए अलॉय व्हील, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, सेंटर कंसोल जैसी काई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

KIA के CEO ने दिया बड़ा बयान :

KIA कंपनी के CEO ग्वांगू ली ने कहा कि हमारी कंपनी काफी खुश है क्योंकि हमारी मेक इन इंडिया कार किआ इंडिया ने कार की सेल करने में काफी ज्यादा भागीदारी निभाई है. कंपनी ने पहली बार 15 लाख कार उत्पादन की है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे प्यारे ग्राहकों के प्यार और समर्थन की वजह से हुआ है. हम ग्राहकों के इतने बड़े संयोग के लिए काफी अभारी हैं.

सेल्टोस का उत्पादन हुआ 7 लाख के पार :

कंपनी ने सेल्टोस के साख अपनी शुरुआत की था जिसके बाद कंपनी ने किआ सोनेट, कार्निवल, कैरेंस को भारतीय बाजार में लांच किया था. जानकारी के लिए बता दें कि बिक्री के मामले में सेल्टोल ने 7 लाख 668 यूनिट्स कारों को सेल किया है.

जिसके बाह किआ सोनेट ने 5 ला 19 हजार 64 यूनिट्स कारों को सेल करके अपना स्थान दूसरे नंबर पर बरकरार रखा हैं. इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर किआ कैरेंस ने 2 लाख 41 हजार 582 कारों को सेल करके एक बड़ा योगदान दिया हैं.

ये भी पढ़े :- देश की इन दो सबसे बड़ी सरकारी बैंकों ने घटाई Loan की ब्याज दरें, ग्राहकों को मिली राहत