Electric Vehicle बनाने वाली कंपनियां लगातार Indian Market में एक से एक लग्जरी फीचर्स से लैस गाड़ियां लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में किया कंपनी ने लग्जरी इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 Facelift को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस मॉडल में ग्राहकों को बड़ी और काफी बेहतर Battery मिलने वाली है। इसके अलावा Interior और Design को काफी अपडेट करके पेश किया गया है। आइए जानते हैं Kia EV6 Facelift के फीचर्स, कीमत और पावर की पूरी डिटेल।

Kia EV6 Facelift पावर

Kia EV6 Facelift के पावर की बात करें कंपनी ने इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर कार के फ्रंट में लगाई हैं और ये कार AWD मोड पर काम करती है। कार में लगी मोटर से यह 325 hp की पावर और 605 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार केवल 5.3 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसे वापस धीमा होने में मात्र 0.1 सेकंड ही लगाता है।

रेंज

Facelift रेंज के मामले में काफी दमदार साबित होने वाली है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में निकेल मैग्नीज कोबाल्ट से बनी 84 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जबकि इसके पिछले मॉडल में 77.4 kWh यूनिट की बैटरी पैक यूज की गई थी। इस तरह Kia EV6 Facelift में लगी बैटरी पिछले मॉडल में लगाई गई बैटरी से काफली हल्की और 8 फीसदी ज्यादा Power देने में सक्षम है।

कंपनी का दावा है कि Facelift सिंगल चार्जिंग में 663 किलोमीटर की Range देने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि Facelift को चार्ज होने में 18 मिनट का समय लगेगा। यह 350 kw के डीसी चार्जर से मात्र 18 मिनट में ही 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा अगर ग्राहक चाहें तो 50 kw डीसी चार्जर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Electric Car को इस चार्जर से चार्ज होने में 73 मिनट का समय लग सकता है।

प्राइस

Facelift के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 65.9 लाख रूपए की एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। यह कंपनी के AWD-GT लाइन वेरिएंट की कीमत है। अगर आगे कंपनी अन्य वेरिएंट को भी पेश करती है तो उसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-ये Tips कर लें फॉलो, धांसू माइलेज देने लगेगी आपकी Electric Car