KIA Seltos : भारतीय ग्राहकों के बीच KIA कंपनी की कारों की मांग काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों के बजट में कार पेश करती है इसी के साथ ही उसमें कई सारे एडवांस फीचर्स भी देती है। एक बार फिर से किआ ने अपनी नई कार KIA Seltos को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है।

जो की काफी तगड़े लुक और कमाल के फीचर्स के साथ आई है। अगर आप भी इस समय एक बजट कार लेने की सोच रहे है जिसका लुक बेहतर हो और कमाल के फीचर्स भी हो तो यह कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। तो आइए हम आपको इस कार के बारे में कुछ खास जानकारी देते है जिससे आपको यह कार और भी ज्यादा पसंद आ सकती हैं।

KIA Seltos Car के बेहतरीन फीचर्स :

KIA Seltos Car के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कंपनी ने टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ कमाल की लेदर सीट, सनरुफ, वेंटिलेटेड सीटें, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे कमाल के फीचर्स दिए है जो इस कार को एक बेहतरीन कार बना देते हैं।

KIA Seltos Car का इंजन :

KIA Seltos Car के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि 140bhp की पावर के साथ 320nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। इसी के साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो आप इसे 1 लीटर में 26 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं।

KIA Seltos Car का बेहतरीन :

आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने KIA Seltos Car तो एक मीड साइज suv को फेसलिफ्ट के साथ लांच किया है। जिसमें कंपनी ने पूराने वाले वैरिएंट से बेहतर हेडलाइट, LED DRL, LED फॉग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल के साथ साथ नया बंपर भी जोड़ा है। इसी के साथ ही कंपनी ने नए वैरिएंट में KIA Seltos के पीछे वाली टेल लाइट को भी चेंज कर दिया जो देखने में और भी ज्यादा शानदार लगती हैं।

क्या है KIA Seltos के नए वैरिएंट की कीमत :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने GTX वैरिएंट की शुरुआत अपनी KIA सोनेट और सेल्टोस के दोनो वैरिएंट के ट्रिम ऑप्शन का विस्तार किया है। जो कि नया ट्रिम मौजूदा HTX+ और GTX+ ट्रि्म्स के बीट आता है। जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स मिलते है।

वही KIA Seltos की कीमत की बात करें तो इसी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 13 लाख 70 हजार 900 रुपये है। वही इसके GTX वैरिएंट की कीमत की बात करें तो उसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 18 लाख 99 हजार रुपये है। इस कीमत में आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़े :- मात्र 12 हजार में घर लाएं 1.5 टन की Reliance AC, मिनटों में कर देगी कमरे को ठंडा