बाजार में Kia Carnival को पसंद करने वाले ग्राहकों की एक अलग संख्या है क्योंकि इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स लोगों को काफी लुभाते हैं लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने नई इलेक्ट्रिक प्रेसिडेंशियल लिमोजीन MG M9 को बाजार में उतार दिया है। अगर आप लग्जरी और एडवांस टेक्नोलॉजी के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ लग्जरी कार ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होने वाली है।
इतनी है कीमत
MG M9 के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 69.90 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एमजी मोटर इंडिया 10 August 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी।
MG M9 एक्सटीरियर लुक है जबरदस्त
MG M9 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे मिलने वाला है। इसके लुक को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें बोल्ड ट्रेपोजॉइडल मेश ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड डीआरएल भी मिलने वाले हैं। पीछे की तरफ वॉटरफॉल स्टाइल में LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो कि इसके काफी अलग लुक देती हैं। इसमें 19 इंच के सेल्फ सीलिंग टार्य और हीटेड ओआरवीएम्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः-45 हजार रूपए सस्ती मिल रही है Maruti Suzuki Brezza, सिर्फ 9 दिन ही चलने वाला ये ऑफर
प्रीमियम है Interior
MG M9 का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसमें स्पेसिंग के साथ ही धांसू फीचर्स का नजारा देखने को मिलेगा। इसमें 16तरफा एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जो कि 8 अलग-अलग मसाज मोड्स ऑफर करती हैं। इसके अलावा हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा भी इसमें मिलती है। सीट्स को इंटेलिजेंट आर्मरेस्ट कंट्रोल से काफी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।
इसमें 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल यॉट स्टाइल सनरूफ दिया गया है, जो कि इंटीरियर को और भी खास बनाता है। इसमें 13 Speaker का काफी प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। कार में आपको 1720 लीटर तक का स्टोरेज स्पेस और 55 लीटर का फ्रंट ट्रंक दिया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।