Kia India की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों को खूब लुभाती हैं। हाल ही में कंपनी द्वारा पेश की गई Kia Carens Clavis को ग्राहकों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहा जा रहा था कि कंपनी ने नई MPV पेश करने के बाद मौजूदा कैरेंस को बंद नहीं किया। हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने Premium (O) को छोड़कर केरेंस के सभी पुराने मॉडल के सभी वेरिएंट को बंद कर दिया है। ऐसे में अब किया कैरेंस पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ सिर्फ Kia Carens Premium (O) वेरिएंट में ही ग्राहकों को मिलने वाली है।
जानिए कितनी है कीमत
Kia Carens Premium (O) की कीमत की बात करें तो इसका नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 11.41 लाख रूपए की एक्सशोरूम की शुरूआती कीमत से शुरू होता है, जबकि आईएमटी गियरबॉक्स के साथ आने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 12.65 लाख रूपए एक्सशोरूम में आता है। अगर आप इसके 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 13.16 लाख रूपए एक्स शोरूम चुकाने पड़ेंगे।
बाजार से हटाए गए ये ट्रिम्स
मार्केट में अब केवल Carens Premium (O) वेरिएंट ही ग्राहकों की खरीद के लिए मौजूद है। कंपनी ने किया कैरेंस क्लेविस को पेश करने के बाद अब किया कैरेंस की प्रीमियम, ग्रेविटी, प्रेस्टीज (ओ), प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी प्लस, प्रेस्टीज प्लस (ओ) और एक्स लाइन जैसे सभी ट्रिम्स को बाजार से अब हटा दिया है। ग्राहक अब इसकी खरीद नहीं कर पाएंगे।
Kia Carens Premium: फीचर्स
Carens Premium (O) की खासियतों पर नजर डालें तो यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है। इसमें एक बटन से ही सीट को फोल्ड किया जा सकता है। बीच में मौजूद सीटों में रूफ फ्लश्ड रिफ्यूज एसी वेंट, डुअल-टोन सेमी लेदरेट ब्लैक और इंडिगो सीटें व रिक्लाइनिंग मिलती है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एप्पल कार प्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो, 8 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी टर्न सिग्नल से लैस इलेक्ट्रिक एडजस्ट आउटसाइड मिरर, कीलेस एंट्री के साथ 5 USB टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
ये फीचर्स इसे लग्जरी बनाते हैं, जिससे भारतीय बाजार में इसकी खूब बिक्री होती है। इसमें 6 Airbag के साथ ABS, ESC और आईसोफिक्स चाइल्ड एंकर जैसे तमाम सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Volkswagen की इस कार ने 5 दिन में मचा दिया धमाल, ग्राहकों ने लिया हाथों-हाथ