Kia कंपनी की गाड़ियां भारतीयों ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं। प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही एडवांस सेफ्टी फीचर्स के चलते इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने अपनी पॉपुलर Kia Carens की सफलता को देखते हुए इसके प्रीमियम वर्जन को मार्केट में उतार दिया है। ग्लोबल डेब्यू करने वाली इस कार को कंपनी ने Kia Carens Clavis नाम दिया है। यह मौजूदा किया केरेंस की अपेक्षा काफी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस है। आइए डालते हैं इसकी डिटेल्स पर नजर।

Kia Carens Clavis की आज से शुरू हो गई बुकिंग

Kia Carens Clavis की बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और अगर आप इस प्रीमियम कार को बुक कराना चाहते हैं तो आपके इसके ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अधिकृत डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस कार की Price को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।

Kia Carens की बिक गईं 2 लाख यूनिट

भारतीय बाजार में Kia Carens की दीवानगी किस तरह छाई हुई है, इसका अंदाजा आप इसकी बिक्री के आंकड़ां से लगा सकते हैं। किया इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगू ली ने कहा कि भारतीय मार्केट में किया केरेंस का प्रदर्शन काफी शानदार है। पिछले 3 सालों में इसकी 2 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। कहा कि अब इसे और भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि Kia Carens Clavis लोगों को और भी ज्यादा पसंद आएगा।

लुक एंड डिजाइन

Kia Carens Clavis के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक मौजूदा किया केरेंस की तरह ही दिखाई देती है लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज कर इसे नया लुक दिया गया है। इसमें पतले एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट एलईडी हेडलाइट्स के साथ ट्राएंगुलर शेप बनाते हैं। आगे और पीछे का बंपर का डिजाइन अब काफी शॉर्प दिखाई देता है। फ्रंट में आइस-क्यूब स्टाइल LED Lights दी गई हैं लेकिन इसके सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्राइस एंड कलर ऑप्शन

मौजूदा समय में मार्केट में मौजूद Kia Carens की कीमत 10.60 लाख रूपए से लेकर 19.70 लाख रूपए तक के बीच आती है लेकिन अभी तक Kia Carens Clavis की प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत कुछ अधिक हो सकती है। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह 8 एक्स्टीरियर कलर ऑप्शन के साथ धमाका कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः-भारत में लॉन्च होगी TVS की ये धांसू बाइक, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी कड़ी टक्कर