किया इंडिया ने अपने बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि Kia Carens Clavis EV को आने वाले 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अगर आप प्रीमियम फीचर्स और दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।

मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Kia Carens Clavis EV में बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ जबरदस्त कंफर्ट मिलने वाला है। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। यह ड्राइवर को जरूरी जानकारियां दिखाने के साथ ही आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देगी। इसमें कंपनी वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ दे रही है, जो कि इसे काफी प्रीमियम बना देगी। इसमें आपको Bose का 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलने वाला है और एंबिएंट लाइटिंग भी दी जाएगी।

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं लोगों को काफी प्रीमियम एहसास देने वाली है। इसमें पावर ड्राइवर सीट दी जाएगी, जिससे ड्राइवर अपनी पोजीशन को आसानी से एडजस्ट कर पाएगा। 360 डिग्री कैमरा के साथ ही इसमें लेवल 2 का ADAS सिस्टम मिलने वाला है।

Kia Carens Clavis EV: कीमत

Kia Carens Clavis EV के कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रीमियम MPV की कीमत 15 लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है। इसके अलावा इसका टॉप वैरियंट 22 से 25 लाख रुपए के बीच आ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-लाखों रुपए सस्ती हो गईं ये धांसू फैमिली कारें, बड़ी गाड़ियों को देती हैं टक्कर

डिज़ाइन होगी ख़ास

Kia Carens Clavis EV की डिजाइन काफी खास होने वाली है। इसमें आपको स्टाइलिश ग्रिल के अलावा नया बंपर डिजाइन और सिग्नेचर LED Headlamp देखने को मिल सकता है। किया की पिछली गाड़ियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की यह MPV भी बेहतरीन साबित होगी। हालांकि अभी तक अपकमिंग EV की बैटरी और रेंज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।