Kia Carens Clavis EV: Kia ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी को देश में ही बनाया गया है और यह Carens Clavis MPV का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। कंपनी ने इसे भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। आइए देखते हैं कि इस नई ईवी में क्या-क्या खूबियां हैं, यह कितनी दूर चलती है और इसकी कीमत क्या है।
दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन की सुविधा
Kia Carens Clavis EV दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन में लॉन्च की गई है। एक 42kWh और दूसरी 51.4kWh बैटरी के साथ। कंपनी के मुताबिक, छोटी बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज करने पर करीब 404 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि बड़ी बैटरी से लगभग 490 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इस गाड़ी में आगे वाले पहियों को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 171hp की पावर और 255Nm टॉर्क देती है।
यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.4 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 4 लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और स्टीयरिंग के पास लगा ड्राइव मोड सेलेक्टर भी दिया गया है। चार्जिंग की बात करें तो इसे 100kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Kia Carens Clavis EV: कैसा है डिजाइन
Kia Carens Clavis EV का लुक काफी हद तक पुराने पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक टच देने के लिए कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें नया फ्रंट बंपर, चार्जिंग पोर्ट, चमकदार LED पट्टी, नए फॉग लैंप और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पीछे की तरफ डिजाइन वही रखा गया है। यह गाड़ी छह रंगों में आती है, जिनमें सफेद, काला, नीला, सिल्वर और दो नए शेड शामिल हैं।
Carens Clavis EV का केबिन पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन अब इसमें नया फ्लोटिंग स्टाइल कंसोल दिया गया है, जो थोड़ी ज्यादा स्टोरेज स्पेस देता है। साथ ही सीटों और इंटीरियर में नए रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका लुक ताजा लगता है।
यह भी पढ़ेंः- Photo Video Leak Online : ऑनलाइन लीक हुई निजी तस्वीरें या वीडियो? इन टूल्स की मदद से इंटरनेट से हटाएं
कई दमदार फीचर्स शामिल
Clavis EV में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल स्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जो इसे एक शानदार एक्सपीरियंस वाली कार बनाती हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।