Kia 7 Seater Cars अगर आप भी Kia कंपनी की कारों के दीवाने हैं और फैमिली के लिए Car खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है। अगर आप अभी Kia 7 Seater Cars घर लेकर आते हैं तो आपको कम कीमत में यह गाड़ी मिल सकती है क्योंकि जल्द ही कंपनी इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी किस तारीख से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाली है और कौन सी Kia 7 Seater Cars मार्केट में कितनी कीमत पर मौजूद हैं।

Kia 7 Seater Cars : इस तारीख से Price बढ़ाने वाली है कंपनी

Kia कंपनी ने 1 अप्रैल 2025 से मॉडल के आधार पर कारों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करने का फैसला किया है। ऐसे में मार्च महीने में बचे 10 दिन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। अगर आप इस बीच Kia 7 Seater Cars खरीदने का मन बना रहे हैं तो बिल्कुल भी देर न करें।

इस वजह से दाम बढ़ा रही है Kia

Kia कंपनी का कहना है कि वस्तुओं और इनपुट मैटेरियल की बढ़ रही लागत की वजह से कंपनी ने कारों की कीमतों में 3% की वृद्धि करने का फैसला किया है। कंपनी का यह भी कहना है कि Quality Product बनाए रखने के लिए कीमतों में बढ़ोत्तरी काफी जरूरी हो गई है। ऐसे में आपके पास 10 दिन का मौका है और इस बीच आप Kia 7 Seater Cars खरीद सकते हैं।

ये Cars मचा रहीं धमाल

इंडिया मार्केट में Kia कंपनी अलग-अलग सेगमेंट को मिलाकर कुल 7 Cars को पेश करता है। इस सूची में Syros, Sonet, Seltos और Carens शामिल हैं। इसके अलावा Kia Carnival MPV भी बिक्री के लिए बाजार में मौजूद है। अगर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन है तो इसमें आपको EV6 और EV9 जैसे प्रमुख मॉडल भी आपको लुभा सकते हैं।

इतनी है कीमत

कीमतों पर नजर डालें तो Kia Sonet की कीमत 8 लाख से 15.60 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। Kia Syros की कीमत 9 लाख रूपए से शुरू होकर 17.80 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। Kia Carens की कीमत 10.60 लाख से शुरू होकर 19.70 लाख एक्स-शोरूम तक है। Kia Seltos को देखें तो यह 11.13 लाख से 20.51 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस तरह अभी इन कारों को खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-MG Commet EV 2025 : केवल इतने रूपए में घर ला सकते हैं 230 किलोमीटर की रेंज देने वाली MG की ये सस्ती कार