फिल्म Kesari Chapter 2 का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था जो कि अब बीते दिन यानी की 18 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के पहले चैप्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था जिसके बाद अब चैप्टर 2 की भी काफी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है.
इस फिल्म के प्री टिकट सेल कलेक्सन को देखते हुए यह अनुमान लगया जा रहा है कि यही दिन काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकती है.तो आइए आज हम आपको इस फिल्म के एडवांस कलेक्सन के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
क्या है Kesari Chapter 2 की एडवांस बुकिंग कि रिपोर्ट :
इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अनन्या पांडे फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाते हुए दिखने वाले है जिसके चलते इस फिल्म की काफी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हो रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में पहले ही दिन में लगभग 56 हजार 969 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई हैं.
इसी के साथ ही केसरी चैप्टर 2 ने एडवांस बुकिंग में बिना ब्लॉक सीटों के ही लगभग 1.84 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली हैं. इसके अलावा ब्लॉक सिटों के साथ इस फिल्म ने लगभग 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कि कमाई कर ली हैं.
बड़े स्केल पर रिलीज हुई Kesari Chapter 2 :
जानकारी के लिए बता दें कि Kesari Chapter 2 नेशनल हॉलीडे गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हुई है इसके चलते ही यह अनुमान लगया जा रहा है कि यह फिल्म शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करने वाली है.
यह फिल्म सिर्फ टिकट बिक्री कलेक्शन के साथ ही नहीं बल्कि भारत देश के एक बड़े पैमाने पर तुफान मचा रही है. यह फिल्म पहले ही दिन देश के लगभग 4,494 शो पर प्ले कि जाने वाली है. जिसमें महाराष्ट में 1,029 शो, गुजरात में 722, दिल्ली में 439, उत्तर प्रदेश के 296 शो में और पंजाब में 218 शो में प्ले की जाने वाली है.
केसरी के बाद दमगार कहानी :
साल 2019 में केसरी फिल्म भी काफी ज्यादा हीट हुई थी. यह फिल्म सारागढ़ी के वीरतापूर्ण युद्ध पर बनाई गई थी. इस फिल्म जलियांवाला बांग हत्या कांड पर आधारित लड़ाई पर बनाया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि यह कहानी शंकरन नायर की असली कहानी पर आधारित है.
Kesari Chapter 2 में अभिनेता अक्षय कुमार C. शंकर नायर की भूमिका निभाई हैं. इसकी के साथ ही R. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैनकिनले की भूमिता निभाते हुए दिखाई देंगे. वही इस फिल्म में अन्या पांडे के रोल की बात करें तो वह दिलरीत गिल नाम पर एक आधुनिक किरदार करते हुए नजर आने वाली है.
ये भी पढ़े :-Business Idea: 2 लाख रूपये लगाकर स्टार्ट करें ये बिजनेस, कमाएं 5 लाख रूपये महीना