Cyber Security: आजकल हैकर्स बहुत स्मार्ट होते जा रहे है। आये दिन हम लोग किसी का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के खबर सुनते रहते है। अभी हाल ही में जर्मनी के राष्‍ट्रपत‍ि फ्रैंक वाल्‍टर के X अकाउंट को हैक कर लिया गया था। साथ ही उनके प्रोफाइल में भी छेड़छाड़ की गयी थी। हैरानी की बात तो यह है की जर्मनी के राष्‍ट्रपत‍ि के अकाउंट को एक बार नहीं बल्कि दो बार हैक किया गया था।

हैकर्स इतने स्मार्ट हो गए है कि इनसे एक आम इंसान से लेकर एक बड़ी सेलिब्रिटी तक परेशान है। अगर आपको इन हैकर्स और साइबर अपराधियों से बचना है तो उसका केवल एक ही तरीका है और वो है कि आप सतर्क रहें। अपने सभी अकाउंट जैसे सोशल मीडिया के अकाउंट से लेकर अपनी डिवाइस तक सभी में एक मजबूत पासवर्ड बना का रखें। इन सब मामलों को देखते हुए KnownHost नाम की एक वेब होस्‍ट कंपनी ने पासवर्ड को लेकर एक साइबर स्टडी करी है।

Cyber Security: क्या बताया गया है स्टडी में?

इस स्टडी में उन पासवर्ड्स के बारे में जानकारी दी गयी है, जो सबसे ज्यादा बार हैक किये जाते है। इस स्टडी में बताया गया है कि आज भी बहुत से लोग अभी भी काफी कमजोर और आसानी से अनुमान लगाए जाने वाले पासवर्ड पर भरोसा करते है। इस अध्ययन में एक चौकाने वाली बात यह भी सामने आयी है कि 123456 और Password जैसे पासवर्ड भी दिखाई दिए है, और ऐसे पासवर्ड को कई बार ब्रीच भी किया गया है। इस प्रकार के कमजोर पासवर्ड हैकर्स का काम बहुत आसान कर देते है।

Cyber Security: टेक एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी

इस स्टडी के बाद टेक एक्‍सपर्ट का कहना है कि ऐसे कमजोर और आसान पासवर्ड का यूज करने वाले यूजर्स के लिए उनकी आइडेंटिटी चोरी होने का एक बहुत बड़ा खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी के साथ-साथ इनकी निजी जानकारी को चोरी करना भी काफी आसान हो जाता है। साइबर अपराधों के बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है कि हैकर्स आसानी से ऐसे कमजोर पासवर्ड का यूज करने वाले यूजर का अकाउंट हैक कर सकते है। इसलिए ऐसे साइबर हमलों से बचने के लिए हमको एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड रखने कि जरूरत है।

Cyber Security

Cyber Security: सबसे अधिक हैक किए जाने वाले पासवर्ड

KnownHost की स्‍टडी के अनुसार हम आपको ऐसे 10 पासवर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिनमे सबसे ज्यादा हैक करने के मामले सामने आये है।

  • 123456
  • 123456789
  • 1234
  • 12345678
  • 12345
  • password
  • 111111
  • admin
  • 123123
  • abc123

अगर आपने भी ऐसे आसान और कमजोर पासवर्ड को रखा हुआ है तो आपको तुरंत ऐसे पासवर्ड को बदल लेना चाहिए। इस प्रकार के और भी टेक्नोलॉजी और Cyber Security के बारे में जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- इस राज्य में लगेगी टेस्ला की फैक्ट्री, एलन मस्क की तैयारी हुई पूरी!