भारतीय बाजार में टू-व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स के साथ टू-व्हीलर को बाजार में उतार रही हैं। मोटो वॉल्ट कंपनी ने Keeway RR 300 Bike को बाजार में लॉन्च कर दिया है। फीचर्स के मामले में यह काफी हद तक कीवे के300 आर जैसी है। कहा जा रहा है कि बाजार में टीवीएस अपाचे आरआर 310, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और केटीएम आरसी 390 को जबरदस्त टक्कर देने वाली है।
Keeway RR 300 Bike: Price
Keeway RR 300 Bike के कीमत की बात करें तो मोटो वॉल्ट कंपनी ने इसे 1.99 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में आने वाली यह बाइक युवाओं को काफी लुभाने वाली है। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी जबरदस्त होने वाली है और इसके फीचर्स भी काफी खास हैं।
इंजन
Keeway RR 300 Bike में कंपनी ने 292 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 27.5 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है और इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है, जो कि गियर डाउन करते समय कम से कम झटके लेती है। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इससे आप 139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। इसमें बेसिनेट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है और आगे यूएसडी फोर्क्स व पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-Vivo V60 की भारत में एंट्री जल्द, मिलेगी OriginOS और 6500mAh की दमदार बैटरी
लुक है काफी जबरदस्त
Keeway RR 300 Bike में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इसकी डिजाइन काफी शार्प और एग्रेसिव है और इसमें बूमरैंग शेप की एलईडी डीआरएल्स लेयर्ड फेयरिंग के साथ पतली रेक्ड टेल सेक्शन दी गई है। इसमें आपको टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, लाइट सेटअप में एलईडी और टैंक के नीचे रेबेल डेकल भी मिलने वाला है।
इसे आप व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकतते हैं। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगर आप अभी इसकी बुकिंग करते हैं तो आपको July के अंत तक डिलीवरी मिल सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।