Kawasaki Ninja 650 : Kawasaki बाइक लेने का सपना हर युवा व्यक्ति का होता लेकिन इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई नहीं खरीद पाता हैं. Kawasaki कंपनी अपनी कई सारी बाइकों को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है और एक बार फिर से कंपनी ने अपनी नई कावासाकी निंजा 650 के नए वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया हैं. तो आइए हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
पूराने मॉडल पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट :
नए Kawasaki Ninja 650 लांच होने के बाद कंपनी इसके पूराने मॉडल पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं. इसी के साथ नए वर्जन की बात करें तोवह अब पहले से काफी ज्यादा हल्की कर दी गई है. जिसमें आप पीले, काले और सफेद कलर की धारिया दिखने वाली है. जो काफी बेहतरीन लुक देता हैं.
कैसा है Kawasaki Ninja 650 का इंजन :
Kawasaki Ninja 650 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 649 cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि बाइक सभी बाइको से काफी ज्यादा पावर फुल है यह इंजन 8 हजार rpm के साथ 67bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसी के साथ इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाएंगे.
Kawasaki Ninja 650 के फीचर्स :
जानकारी के लिए बता दें कि नई Kawasaki Ninja 650 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम में बनाया गया है. जिसके बाद इस का वजव केवल 196 किलोग्राम रह गया हैं. इसमें आपको 17 इंच के एलॉय व्हील, 300 mm के डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड 220 mm रोटर की मदद से एंकर दिए है. जो इसको काफी सेफ्टी बना देती हैं.
कीमत :
Kawasaki Ninja 650 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने पूराने वाले वैरिएंट से इसको 11 हजार महंगी कर दी है जिसके बाद अब इसकी एक्स शोरुम कीमत 7.27 लाख हैं.
ये भी पढ़े :- Retire होने से पहले कर लें ये फाइनेंशियल प्लानिंग, आराम से कटेगी जिंदगी