यूरोपियन मार्केट में Kawasaki Versys 650 को ऑफिशियललजी लॉन्च कर दिया गया है। यह धांसू बाइक उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित होने वाली है, जो कि बिना किसी फुर्ती से समझौता किए लंबी दूरी की राइड में आराम चाहते हैं। कावासाकी ने इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है लेकिन यह नए Color Option और बेहतरी टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को लुभाने वाला है।
जानिए भारत में कब होगा लॉन्च
यूरोपियन मार्केट में तो Kawasaki Versys 650 से ऑफिशियली पर्दा उठा दिया गया है लेकिन भारतीय बाजर में इसकी एंट्री 2025 के अंत तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Kawasaki Versys 650: कलर ऑप्शन
कंपनी ने इस बार इसे तीन नए Color Option के साथ पेश किया है। इसमें आपको नीला, लाल और हरा मिलने वाला है। इसकी डिजाइन काफी खास शार्प स्टाइलिंग को आगे बढ़ाती है। इमसें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक मजबूत बीक, मजबूत फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield के इस बाइक अपग्रेड की कीमत फिर बढ़ी, अब नए ग्राहक भी नहीं बचे!
इंजन है दमदार
Kawasaki Versys 650 में 649cc का लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 66 बीएचपी की पावर के साथ 61 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो कि मिड रेंज परफॉर्मेंस और बेहतरीन टूरिंग रिफाइनमेंट के साथ आता है। इसमें स्टील फ्रेम में चेसिस दी गई है, जो कि यूएसडी फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनोशॉक के साथ आता है। ऐसे में हाईवे के साथ ही शहर की सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए यह परफेक्ट है।
Kawasaki Versys 650 : फीचर्स हैं खास
बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिस्टम वॉयस कमांड को ऑफर करता है। यह बाइक टूरर, टूरर प्लस और ग्रैंड टूरर एडिशन भी में सामने आएगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।