Kawasaki KLX 230: अपनी हाई पिकअप बाइक के लिए पहचाने जाने वाली जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने इस वक्त अपनी एक लाइट वेट बाइक को भारत में लॉन्च किया है. बाइक स्विचेबल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और एलइडी लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर इसमें मौजूद है. यह आपको सिंगल वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ मिलता है.
वैसे तो कावासाकी (Kawasaki KLX 230) की सारी बाइक लाइट वेट मोटरसाइकिल दमदार कलर ऑप्शन और पावरफुल पावर ट्रेन के साथ आती है. यह ब्रांड की सबसे छोटी रोड लीगल डूअल सपोर्ट मोटरसाइकिल है.
Kawasaki KLX 230: दमदार है डिजाइन और लुक
बात अगर इसके डिजाइन की करें तो यह एक मजबूत डिजाइन के साथ आती है जिसकी स्टाइलिंग में आपको हेक्सागोनल हेडलाइट और उसके चारों ओर प्लास्टिक काउंल देखने को मिलेगा. इसमें लंबा फ्रंट फेंडर है जो इसे ऑफ रोडर बनाता है. इसमें आपको स्लिम सीट और ऊपर उठा हुआ एग्जास्ट देखने को मिल जाएगा.
डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले और स्विचेबल डुएल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी (Kawasaki KLX 230) ने इसमें 233 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 18.5 bhp की पावर और 18.3nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स से यह इंजन जुड़ा हुआ है जो लंबी यात्रा के लिए बेहतरीन है.
इतनी है कीमत
आपको बता दे कि इसमें आपको बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाएगा, जिसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है. साथ ही साथ 21 इंच फ्रंट और 18 इंच रियल स्पोक व्हील्स पर रोड बायज्ड टायर्स लगाए गए हैं, जो किसी भी रोड के लिए इसे उपयुक्त बनाती है.
आपको बता दे कि इसकी (Kawasaki KLX 230) शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपए है जिस कारण यह प्रीमियम सेगमेंट में है. भारतीय बाजार में आने के बाद कावासाकी केएलएक्स 230 हीरो एक्स प्लस 200 4V को टक्कर दे रही है, जिसकी कीमत कावासाकी से आधी है.