Kawasaki की बाइक्स भारतीयों की पसंदीदा हैं और इनकी डिमांड भी जबरदस्त रहती है। कावासाकी ने अपनी Updated Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो कि अपने बेहतरीन फीचर्स के चलते धमाल मचाने वाली है। आइए डालते हैं इसकी डिटेल्स पर एक नजर।
Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike : कीमत
Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike को इंडियन मार्केट में उतारने के साथ ही कंपनी ने इसके दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत में करीब 14,000 रूपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस बढ़ोत्तरी के बाद कावासाकी के इस बाइक की कीमत 5,76,000 रूपए के शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस पर पहुंच गई है।
डिजाइन

डिजाइन के मामले में Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike में काफी अपडेशन किया गया है। इसमें अब ग्राहकों ऑल एलईडी लाइटिंग के साथ ही स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, वाइड हैंडलबार, 2-इन-1 एगजॉस्ट और स्प्लिट सीटें भी ऑफर की गई है। हालांकि, ग्राहकों को इसके कई कलर ऑप्शन नहीं मिलने वाले हैं, बल्कि कंपनी ने इसे केवल एक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर में ही उतारा है।
इसकी थीम पूरी तरह ऑल-ब्लैक है, जो कि इसकी डिजाइन को दूसरी बाइकों से एकदम अलग बनाती है। इंजन के मामले में भी यह काफी दमदार है। इसमें 451cc का लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह 45 bhp की अधिकतम पावर के साथ 42.6nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 6-स्पीड रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ ही इस बाइक में असिस्ट एंड स्लिपर क्लच टेक्नोलॉजी भी ऑफर की गई है।
फीचर्स
Kawasaki Eliminator Cruiser 500 Bike में कंपनी ने तमाम सारे शानदार फीचर्स दिए हैं, जो कि राइडर्स को काफी पसंद आने वाले हैं। इस बाइक में आगे और पीछे 18 इंच व 16 इंच के पहिए दिए गए हैं। इसमें ऑल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ बार स्टाइल टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंटिकेटर भी मिलने वाला है।
ये सारे फीचर्स अपडेट करने के बाद इस बाइक की सेल में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कंपनी लगाए हुए हैं। हालांकि, लॉन्चिंग के बाद इसे ग्राहकों का क्या रिस्पॉन्स मिलता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी पढ़ेंः-जल्द भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी Mercedes की यह इलेक्ट्रिक कार, AI फीचर्स के साथ जानें यह 5 खास बातें