Kashmir Tour: धरती का स्वर्ग जिस कश्मीर को कहा जाता है, वहां पर जाने का सपना हर कोई देखता है, क्योंकि वहां की खूबसूरत वादियां, वहां के हरे घास के मैदान का अनुभव करना अपने जीवन में एक न एक बार हर कोई चाहता है.

खास तौर पर ठंड के मौसम में जब चारों तरफ बर्फ होती है तो इसका मजा और भी ज्यादा दोगुना हो जाता है. इस वक्त देखा जाए तो ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीसी ने विंटर स्पेशल पैकेज (Winter Special Package) लॉन्च किया है, जिसके तहत आपको 5 रात और 6 दिन का टूर प्लान मिलेगा.

इसमें आप कश्मीर (Kashmir Tour) की खूबसूरत जगह में से गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसी जगह का आनंद ले सकते हैं. अगर आप इस पैकेज के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें.

इतने से शुरू है Kashmir Tour का पैकेज

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कश्मीर (Kashmir Tour) को लेकर जो पैकेज है, उसकी शुरुआत 41000 से हो रही है और इसकी शुरुआत हैदराबाद से फ्लाइट के माध्यम से होगी. हालांकि पांच रात और 6 दिन के लिए अलग-अलग चार्ज है.

सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 43670, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 41710 रुपए, ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 41050 और अगर आप बच्चों के साथ बेड लेना चाहते हैं जिसकी उम्र 5 से 11 साल है, तो आपको इसके लिए 37130 देने होंगे और चाइल्ड विदाउट बेड के लिए 34830 है. आपको irctc की आधिकारिक वेबसाइट पर इस पूरे प्लान से जुडी़ सारी जानकारी मिल जाएगी.

इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

आईआरसीटीसी के इस प्लान (Kashmir Tour) के तहत आप कश्मीर के खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि इस पैकेज में सुबह के नाश्ते से लेकर रात का डिनर भी शामिल किया गया है और आप जिस फ्लाइट से जाएंगे, उसमें आपको खाने की भी पूरी व्यवस्था मिलेगी.

साथ ही साथ आप अगर कोई ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर आपको टिकट का शुल्क देना है तो वह भी इस पैकेज में शामिल है. आपको आईआरसीटीसी के तहत चार रात के लिए काफी शानदार होटल में रहने का मौका मिलेगा और एक रात के लिए आप हाउस बोट में रह सकते हैं, जिसका अनुभव बडा़ ही शानदार होता है.

अगर आपने टिकट बुक कर लिया है और किसी कारण आप उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो यात्रा से 21 दिन पहले ही आप बुक किए गए टिकट को कैंसिल कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में पैकेज से 30% शुल्क काटा जाएगा, लेकिन अगर आप 21 दिन से पहले नहीं कैंसिल कर पाते हैं तो फिर 55% शुल्क और जैसे-जैसे दिन बीतता जाएगा तो 80% शुल्क भी काटा जा सकता है.

ALSO READ: Business Idea: सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला है ये बिजनेस, घर बैठे सिर्फ 10 हजार रूपये इंवेस्ट कर करके कमा सकते हैं रोज हजारो रूपये