Kaantha Teaser : कभी-कभी कोई ऐसा टीजर हम देख लेते हैं जिससे हमारा पूरा दिन उसी में उलझा रहता है। टीचर देखने के बाद, कुछ समझ में आता है और कुछ नहीं भी। ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई Kaantha फिल्म के टीजर ने किया है। वीडियो भले ही 1 मिनट की हो लेकिन यह जितना शांत दिखता है, उतना ही ज्यादा रहस्यमई। ना कोई जोरदार डायलॉग, ना कोई धमाकेदार एक्शन, फिर भी स्क्रीन से नजर नहीं हटती।

लोगों में बढ़ी उलझन

Kaantha Teaser देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस बार हमें कुछ अलग किस्म की कहानी देखने को मिलेगी। बहरहाल, टीचर ने तो हम सबको उलझन में डाल दिया है, लेकिन कई लोग इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म कब सिनेमाघर में दस्तक देगी।

टीजर में दिखा गहराई वाला सस्पेंस

टीजर की शुरुआत में कुछ धीमा और सधा हुआ मूड दिखता है, जिसमें 1950 के दशक की एक पुरानी सी दुनिया दिखाई गई है, जहां एक पिता अपने बेटे को बचपन से हीरो बनाने का सपना देखता है। शुरू में बेटा पिता की सारी बातें मानता है, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, उसकी सोच बदलने लगती है। फिर दोनों के बीच दूरियां बढ़ जाती हैं।

">

टीजर में दुलकर सलमान का लुक भी थोड़ा अलग और इंटेंस लगता है। हर सीन में ठहराव है और हर शॉट में कुछ न कुछ ऐसा है जो दिमाग में अटक जाता है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐसा है जैसे कोई पुरानी याद दोबारा जिंदा हो रही हो।

यह भी पढ़ेंः-iPhone 17 Pro Camera Upgrade : कैमरा, बटन और नया ऐप! iPhone 17 Pro में छिपी है ये 3 जबरदस्त खूबियां – देखें पूरी डिटेल्स!

Kaantha Teaser: कब होगी रिलीज

फिल्म के टीजर के बाद अब लोग इसके ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में दुलकर सलमान, समुथिरकानी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वही फिल्म में हीरोइन का किरदार भाग्यश्री बोरसे निभा रही हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।