Jio New Plan: जब से जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ रहा है, लेकिन एशिया के सबसे बड़े आदमी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जिओ (Jio) के ग्राहकों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. जिओ ने जो नया प्लान पेश किया है, इससे पहले ये प्लान मौजूद नहीं था और यह खासकर उन लोगों के लिए है जिन्हें कॉलिंग की ज्यादा आवश्यकता होती है और डाटा का कम इस्तेमाल करना होता है.
कमाल का है Jio का ये नया प्लान
हम जियो (Jio) के जिस नए प्लान की बात कर रहे हैं वह 125 रुपए में आता है जो अपने ग्राहकों को 23 दिन की वैलिडिटी देता है लेकिन इस प्लान में आपको हर रोज 0.5 जीबी का हाई स्पीड डाटा मिलता है और कुल महीने में आपको 11.5 जीबी डाटा के साथ उपलब्ध होता है, लेकिन इसकी अच्छी बात यह है कि आपको पूरे 30 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
आप किसी भी नेटवर्क पर बिना रुकावट के बात कर सकते हैं. साथ ही साथ कुल 300 एसएमएस भी यूजर्स को दिए जाते हैं, लेकिन इस नए प्लान के फायदे यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. इस प्लान में जिओ यूजर्स को जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है, लेकिन सिर्फ जिओ फोन यूजर्स ही इसका फायदा उठा सकते हैं.
मौजूद है अलग-अलग रिचार्ज प्लान
जिओ (Jio) ने जब से अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि वह अपने ग्राहकों के पास कई नए-नए प्लान साझा कर रहे हैं जो बहुत कम कीमत में लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान कर रही है.
मौजूदा समय में देखा जाए तो जियो ने अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में रिचार्ज प्लान ऑफर किए हैं जो अलग-अलग सुविधा के साथ आता है. यह बेनिफिट डाटा और वैलिडिटी के आधार पर अलग-अलग होते हैं. आपको जो भी सुविधा चाहिए, आपक उस आधार पर उस रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं.