JioHotstar Merger: जब से रिलायंस जिओ ने disney+ हॉटस्टार के साथ मर्ज होने की बात कही है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों प्लेटफार्म को जोड़कर जिओ- हॉटस्टार (JioHotstar Merger) का नाम दिया जा सकता है.
ऐसा अनुमान है क्योंकि यह मर्जिंग होना तो तय है लेकिन अब jiohotstar.com के नाम वाला डोमेन रिलायंस जिओ के पास नहीं है, क्योंकि यह डोमेन पहले से ही दिल्ली के एक डेवलपर के पास रजिस्टर है.
ऐसे में अगर भविष्य में कंपनी को डोमेन चाहिए भी होगा तो उसे उस व्यक्ति से खरीदना लेकिन यह मुद्दा यहीं पर समाप्त नहीं होता है. अब बताया जा रहा है कि रिलायंस जिओ के डोमेन को दुबई के दो बच्चों ने खरीद लिया है यानी कि अब कंपनी को दिल्ली के उस डेवलपर से नहीं बल्कि दुबई के दो बच्चों से डोमेन खरीदना होगा.
JioHotstar Merger: डोमेन के मामले में आया ट्विस्ट
जब तक जियो hotstar.com का डोमेन दिल्ली के एप डेवलपर के पास था तब तक उसने रिलायंस जिओ को एक करोड़ में यह डोमेन देने का वादा किया था. हालांकि रिलायंस जिओ ने यह रकम देने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद दुबई के दो बच्चों ने जिओ हॉटस्टार डोमेन (JioHotstar Merger) को खरीद लिया है जिनका नाम जैनम और जीविका है.
एक की उम्र 13 साल और दूसरे की उम्र 10 साल है. यह दोनों भाई बहन है. दोनों भाई बहनों ने इस बारे में बताया है कि उन्होंने दिल्ली के युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर को सपोर्ट करने के लिए जिओ हॉटस्टार डोमेन को खरीदा है.
दुबई के हैं दोनों भाई बहन
यह दोनों भाई बहन दुबई के रहने वाले हैं जिनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. साथ ही साथ दोनों एनजीओ भी चलाते हैं. आपको बता दे कि रिलायंस के डोमेन नेम को लेकर ट्रेड मार्क उल्लंघन के आरोप के तहत केस दर्ज करने की बात भी कही गई थी.
दरअसल दिल्ली के जिस एप डेवलपर ने जिओ हॉटस्टार डोमेन को बनाया था, उसने यह भी कहा था कि वह इसे बेचकर यूके की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स में दाखिल लेने के सपने को पूरा करना चाहता है.