OTT प्लेटफार्म के दीवानों के लिए एक नयी खुशखबरी आ गयी है। अब JioStar ने एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar को लांच कर दिया है। आपको बताते चलें JioStar रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल डिज्नी कंपनी की एक कंबाइन मीडिया कंपनी है। JioHotstar को Disney+ Hotstar और JioCinema को मिलाकर लांच किया गया है। इसमें लोगों को स्पोर्ट्स, मूवीज, शोज और साथ ही अन्य मनोरंजक चीजों का आनंद मिलेगा। इस प्लेटफार्म के लांच के साथ ही कंपनी ने इस प्लेटफार्म के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान कि भी घोषणा कर दी है। तो चलिए आइये जानते है JioHotstar के बारें में पूरी खबर…

क्या होगा जिन्होंने पहले से ले रखा है सब्सक्रिप्शन?

JioHotstar के लॉन्च होने के बाद बहुत से यूज़र्स के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि जिहोने पहले से ही सब्क्रिप्शन प्लान ले रखा है, उनका क्या होगा? तो आपको बताते चलें कि कंपनी ने बताया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिना किसी झंझट के इसका आनंद उठा पाएंगे। उनको किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा। JioStar के CEO एंटरटेनमेंट केविन वाज ने बताया है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहकों को इस प्लेटफार्म में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही उनके मौजूदा प्लान में किसी भी प्रकार की कीमतों का बदलाव नहीं होगा। जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स को एक फायदा जरूर होगा कि उनके प्लेटफार्म को जियो हॉटस्टार प्रीमियम पर माइग्रेट कर दिया जायेगा और साथ ही उनको ऑटोमैटिकल प्रीमियम एक्सेस भी दे दी जाएगी।

क्या फ्री मिलेगा JioHotstar प्लेटफार्म में?

कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए एक नए ऑफर का भी एलान किया है। कंपनी ने बताया है कि इस नए प्लेटफार्म JioHotstar में यूज़र्स को फ्री स्ट्रीमिंग का मौका भी मिलेगा। हालाकिं यह केवल हर महीने कुछ घंटों के लिए ही दिया जायेगा। इस फ्री स्ट्रीमिंग में यूज़र्स हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी कंटेट आसानी से देख पाएंगे। इस प्लेटफार्म पर आप डिज्नी, NBCUniversal Peacock, वार्नर ब्रोस, डिस्कवरी HBO और पैरामाउंट आदि प्लेटफार्म के कंटेंट्स को आसानी से देख पाएंगे। साथ ही आपको स्पोर्ट्स में आईसीसी के बड़े इवेंट से लेकर आईपीएल, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL), विबलडन, प्रो कबड्डी लीग, इंडियन सुपर लीग के साथ अन्य लीग का भी मजा उठा पाएंगे। इस प्लेटफार्म का सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि यूज़र्स एक प्लेटफार्म पर ही कई तरह के कंटेंट को देख पाएंगे।

Jiocinema Disney Hotstar Become Jiohotstar

सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत

अब बात करते है कि JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान की। आपको बता दें की कंपनी अपने यूज़र्स के लिए तीन तरह के प्लान को ऑफर कर रही है।

सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये में उपलब्ध होगा।यह एक मोबाइल प्लान होगा, जिसको केवल एक डिवाइस पर ही स्ट्रीम किया जा सकेगा। साथ ही इस प्लान में आपको 720P का रेजॉल्यूशन भी मिलेगा। यह प्लान तीन महीने के लिए होगा, वहीं एक साल के लिए इस प्लान का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये का होगा।

दूसरा प्लान एक सुपर प्लान होगा, जिसकी कीमत तीन महीने के लिए 299 रुपये जबकि एक साल के लिए 899 रुपये का खर्च करना पड़ेगा। इस प्लान को लेने वाले यूज़र एक साथ दो डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे, साथ ही 1080P का रेजॉल्यूशन भी मिलेगा।

तीसरा प्लान सबसे महंगा प्लान होगा। यह एक प्रीमियम एड फ्री प्लान होगा। तीन महीने के लिए इस प्लान की कीमत 499 रुपये जबकि साल भर के लिए इसकी कीमत 1,499 रुपये होगी। इस प्लान के यूज़र्स एक साथ 4 डिवाइस पर इस प्लेटफार्म को एक्सेस कर पाएंगे। चूकि यह एक प्रीमियम एड फ्री प्लान है तो इसमें यूज़र को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखेगा। साथ ही 4K स्ट्रीमिंग का आनंद भी यूज़र्स आसानी से उठा पाएंगे। OTT प्लेटफॉर्म्स के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़े:- रोमांस स्कैम से बचने के लिए मेटा ला रही है एक नया फीचर, बहुत जल्द होने वाला है लांच