Jio vs BSNL: मौजूदा समय में देखा जाए तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल इस वक्त अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दे रही है, जिससे जियो और एयरटेल के लिए मुसीबत बन चुकी है. जब जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की थी, तब लाखों की संख्या में लोग बीएसएनएल की ओर आगे बढ़े है.

अब इसी ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए बीएसएनएल ने 4G मोबाइल टावर लगना शुरू कर दिया है और बहुत जल्द ही 5G की सुविधा भी देने वाली है. इस वक्त देखा जाए तो बीएसएनएल और जियो (Jio vs BSNL) दोनों ही 70 दिनों की वैलिडिटी वाले एक रिचार्ज प्लान पेश कर चुके हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि आपके लिए दोनों में से सबसे सस्ता और किफायती कौन है.

Jio vs BSNL: ये है जिओ प्लान की खासियत

सबसे पहले अगर जिओ के 70 दिन वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें आपको हर दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा और 100 एसएमएस मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. अगर कुछ अतिरिक्त फायदे की बात करें तो यहां आपको जिओ सिनेमा और कई अन्य ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है. अगर जिओ (Jio vs BSNL) के 70 दिन वाले रिचार्ज प्लान की कीमत की बात करें तो यह 666 है.

बीएसएनल भी दे रहा बहुत कुछ

अगर जिओ के मुकाबले देखा जाए तो बीएसएनल (Jio vs BSNL) का जो 70 दिनों का रिचार्ज प्लान है, वह आधे से भी कम में आएगा जिसकी कीमत मात्र 197 रुपए है लेकिन यहां आपको हर दिन 2GB डेटा केवल पहले 18 दिनों तक दी जाएगी और डेली 100 एसएमएस भी पहले 18 दिनों तक ही मौजूद रहेगी.

इसके बाद केवल अनकमिंग कॉल्स मिलती है और कॉलिंग या इंटरनेट के लिए आपको अलग से रिचार्ज करना होगा. यानी कि कम कीमत के साथ इसके प्लान में भी कटौती की गई है. साथ ही साथ आप यहां पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का आनंद उठा सकते हैं.

बीएसएनल का प्लान भले ही सस्ता है लेकिन यहां आपको लिमिटेड वैलिडिटी मिलती है लेकिन जिओ महंगा होने के साथ पूरे 70 दिन तक अपने यूजर्स को एक तरह के बेनिफिट दे रहा है.

Read Also: iphone in India: आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में अब बढ़ेगा टाटा का दबदबा, इस ताइवान कंपनी से की डील