Mobile Recharge के लिए अब भी लोगों को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। अगर आप Jio और Airtel यूजर हैं तो हम आपको इसके बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। Long Time Validity वाले प्लान से आपको महीनों के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि Jio Vs Airtel Recharge Plan के बारे में सारी डिटेल।
Jio Vs Airtel Recharge Plan : Jio का 84 दिन वाला प्लान है किफायती
Jio Vs Airtel Recharge Plan में सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो की। यह अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर किफायती प्लान्स लॉन्च करती है। कंपनी के लॉन्ग टाइम वैलिडिटी प्लान्स भी काफी आकर्षक हैं। अगर आप तीन महीनों के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो केवल 448 रूपए में यह जबरदस्त Recharge Plan ऑफर करती है।
इसमें आपको 84 Days की लंबी वैलिडिटी मिलती है, जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100-200 नहीं बल्कि 1,000 SMS भेजने की सुविधा भी ऑफर की जाती है। इसमें आपको जियोटीवी और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी कंपनी ऑफर करती है। बता दें कि प्लान आपको हर दिन 5 रूपए की कीमत पर पड़ रहा है।
Airtel भी देता है 84 दिनों वाला धमाकेदार प्लान
Airtel Recharge Plan में एयरटेल के लॉन्ग टाइम वैलिडिटी प्लान की बात करें तो यह भी ग्राहकों को खूब लुभाती है। कंपनी 469 रूपए में 84 दिन की Validity का शानदार प्लान ऑफर करती है। Jio Vs Airtel Recharge Plan के प्राइस की तुलना करें तो एयरटेल का रिचार्ज प्लान जियो की अपेक्षा थोड़ा महंगा पड़ता है। एयरटेल 84 दिनां वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 900 SMS भी ऑफर करती है।
दोनों प्लान्स में नहीं मिलता है Data
Jio की तरह Airtel भी इस प्लान में किसी भी तरह का डेटा ऑफर नहीं करती है और इसकी डे कॉस्ट को देखें तो यह आपको 5.58 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से पड़ती है। अगर आप Jio Vs Airtel Recharge Plan को देखें तो यह प्लान भी ज्यादा महंगा नहीं है लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार जियो या एयरटेल में से किसी भी प्लान को लॉन्ग टाइम वैलिडिटी के लिए चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus 12 : 12 हजार रूपए के भारी डिस्काउंट के साथ अभी ले आएं घर