Jio vs Airtel: देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल हमेशा अपने यूजर्स के लिए शानदार और किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती है और दोनों के बीच हमेशा टक्कर भी देखने को मिलती है, जहां कई बार दोनों के यूजर कुछ रिचार्ज प्लान को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं कि दोनों में से बेहतर कौन है.
आज हम जियो और एयरटेल (Jio vs Airtel) दोनों के 84 दिन की वैधता वाले 1199 के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन सा रिचार्ज फायदे का सौदा साबित होगा.
Jio vs Airtel: एयरटेल का 1199 वाला प्लान
एयरटेल द्वारा 84 दिनों की वैधता के साथ 1199 वाला जो रिचार्ज प्लान है इसमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है. साथ ही साथ यहां आपको डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.
इन सारी सुविधाओं के अलावा यहां आपको शानदार ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप जैसे अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है और आप विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं, जहां 1199 के इस रिचार्ज प्लान में आपके एंटरटेनमेंट का भी फुल बंदोबस्त किया गया है.
जिओ का 1199 वाला प्लान
जिओ वाला जो 1199 वाला रिचार्ज प्लान है, इसकी वैधता 84 दिनों (Jio vs Airtel) की है, जिसमें आपको हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है. यानी कि आपको यहां एयरटेल के मुकाबले हर दिन 500 एमबी ज्यादा मिल रहा है. यहां आप अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में अगर कुछ अतिरिक्त फायदे की बात करें तो जिओ सिनेमा, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
Read Also: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में आवेदन करना हुआ और भी आसान, ये है पूरी प्रक्रिया