Recharge Plans के महंगे होने के चलते हर महीने लोगों को अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती है लेकिन अगर अगर आप लंबे समय तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो Long Time Validity वाले प्रीपेड प्लान आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं।

अधिकतर यूजर्स को यही जानकारी है कि कंपनियां 84 या 365 दिनों वाला प्लान ऑफर करती है लेकिन कई के पोर्टफोलियो में 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको 336 Days Plan Jio Vs Airtel के बारे में तुलना करके बताने वाले हैं कि है कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा मुफीद साबित हो सकता है।

Reliance Jio का प्लान है धमाकेदार

336 Days Plan Jio Vs Airtel में सबसे पहले रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान पर नजर डालें तो कंपनी 336 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को केवल 1,748 रूपए में ऑफर करती है। इस रिचार्ज में आपको पूरे 11 महीनों तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा कुल 3,600 एसएमएस की सुविधा भी आपको मिलती है, जिससे आप किसी से भी बिना किसी परेशानी के मैसेज चैटिंग कर सकते हैं।

हालांकि, इस प्लान में आपको डेटा नहीं मिलता है। अगर आप डेटा का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अलग से डेटा वाउचर लेना पड़ेगा। रिलायंस जियो की तरफ से इस प्लान में आपको जियो टीवी का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

इसके अलावा 50GB जियो क्लाउड स्टोरेज भी आपको दिया जाता है। अगर आप डेटा के साथ प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके लिए 2,025 रूपए वाला प्लान किफायती साबित हो सकता है, जिसमें आपको 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2.5GB, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Airtel का प्लान भी है किफायती

336 Days Plan Jio Vs Airtel में एयरटेल की बात करें तो कंपनी के पास इस तरह का प्लान मौजूद नहीं है लेकिन इसका 365 दिनों वाला प्लान केवल आपको 2,249 रूपए में मिल सकता है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस के साथ 30 जीबी डेटा, अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Airtel Extreme App का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio Vs Airtel कौन है बेहतर

336 Days Plan Jio Vs Airtel में रिलायंस जियो का 1,748 रूपए वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आप डेटा के साथ ओटीटी का भी मजा लेना चाहते हैं तो एयरटेल का प्लान आपके लिए किफायती है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphone in May: इस हफ्ते बाजार में दस्तक देंगे ये दमदार फोन, परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी के मामले में होंगे खास